Friday, August 29

निजी कालोनी के दो प्लाट नीलाम करेगा मेडा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 जनवरी (प्र)। मानचित्र स्वीकृत कराने वाली निजी कालोनियों में आंतरिक विकास कार्य न कराने के मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने कार्रवाई के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक निजी कालोनी के दो बंधक प्लाटों को नीलाम करके मेडा वहां पर आंतरिक विकास कार्य कराएगा। पहली बार किसी निजी कालोनी पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।

लावड़ रोड पर आनंद निकेतन कालोनी है। यहां पर आबादी है लेकिन आंतरिक विकास कार्य के लिए स्थानीय लोग तरह से रहे हैं। कई साल से स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। इस कालोनी को नगर निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र न होने से हस्तांतरण नहीं हो सका। मेडा ने पिछले साल निजी कालोनियों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन नगर निगम ने पूर्णता प्रमाण पत्र की मांग की थी। इसी के अंतर्गत मेडा ने इस कालोनी पर कार्रवाई की है। प्लाटों की नीलामी 20 को इस कालोनी का एक प्लाट दुकान के लिए आरक्षित है जिसका क्षेत्रफल 438 वर्ग मीटर है और दूसरा प्लाट आवासीय है जिसका क्षेत्रफल 220 वर्ग मीटर है। दोनों प्लाटों को बेचने के लिए मेड़ा ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 20 जनवरी को इन प्लाटों की नीलामी की जाएगी।

मेडा प्रभारी मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह का कहना है कि आंतरिक विकास न करने वाली कालोनियों पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आनंद निकेतन के बाद तीन अन्य कालोनियों को भी चिह्नित किया गया है। जल्द ही उन कालोनियों के भी प्लाट बिक्री करके आंतरिक विकास कार्य कराया जाएगा। इस तरह की यह पहली कार्रवाई है।

Share.

About Author

Leave A Reply