Monday, December 23

बिजली बम्बा बाइपास पर पांच दुकानों समेत कई कॉलोनियों पर चला मेडा का बुलडोजर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 नवंबर (प्र)। कई अवैध कॉलोनियों पर मेडा ने गत दिवस बुलडोजर चला दिया। साथ ही बिजली बंबा बाइपास पर पांच दुकानों का निर्माण चल रहा था, उनको भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण कर दिया। मेडा की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण इंजीनियरों के अनुसार साजिद व मौसम ने ग्राम नरहड़ा के रास्ते पर लगभग 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित व निर्माण और बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

राशिद द्वारा मिल्लत रेजीडेंन्सी बिजली बम्बा बाइपास के पीछे लगभग 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल व एक निर्माणाधीन फैक्ट्री एवं कालोनाइजर के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। जुबैर द्वारा जामिया रेजीडेन्सी बिजली बम्बा बाइपास के सामने लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित व निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस की मौजूदगी में इसके अलावा राशिद द्वारा जामिया रेजीडेन्सी बिजली बम्बा बाइपास के सामने 10000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भू-भाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सड़के व विभिन्न भूखंडों की नींव स्तर तक निर्मित व निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। अखलाक द्वारा जामिया रेजीडेन्सी गेट नम्बर तीन बिजली बम्बा बाइपास के पास लगभग 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर निर्माणाधीन पांच दुकानों का ध्वस्तीकरण कर दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply