Friday, July 26

हिल स्टेशनों से भी ठंडा रहा यूपी का मेरठ जिला, घने कोहरे की चेतावनी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 जनवरी (प्र)। हाड़ कंपाने वाली ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह प्रदेश में सबसे कम तापमान था। सीजन में भी अभी तक इससे कम पारा नहीं दर्ज किया गया है। कड़ाके की ठंड से प्रदेश कांप रहा है। वहीं अयोध्या 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि कानपुर और मुजफ्फरनगर में तापमान 2.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। जबकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने के कारण अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में बदलाव बहुत ज्यादा नहीं रहा। दो तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं, साथ ही घना कोहरा और पाला पड़ने की चेतावनी भी दी गई है।

शिमला और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों से कहीं ज्यादा ठंड मेरठ में पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों ने 26 जनवरी तक ठंड से किसी भी प्रकार की राहत से इंकार किया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 26 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना रहेगा। इसके बाद मौसम में फेरबदल संभावित है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन में आसमान खुला है, धूप निकली है। इस कारण रात में ठंड बढ़ रही है, साथ ही शीत लहर का भी असर है। नमी बहुत अधिक है, इस वजह से घना कोहरा बढ़ रहा है। गलन व कोहरा अभी दो-तीन दिन तक बने रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कहीं-कहीं पाला पड़ने के भी आसार हैं।

घने कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने कई इलाकों में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर आसपास घना कोहरा रहने के आसार हैं। जबकि फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में शीत लहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply