Saturday, December 21

मेरठ की बेटी एथलीट पारूल चौधरी फोर्ब्स अंडर 30 सूची में शामिल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 मार्च (प्र)। मेरठ के किसान की बेटी एथलीट पारुल चौधरी के नाम एक और उपलब्धि अब जुड़ गई है. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया की वार्षिक अंडर 30 की सूची में मेरठ पारूल चौधरी को भी जगह दी गई है. पारुल चौधरी की उपलब्धि से क्षेत्र और गांव में उत्साह और खुशी का माहौल है. इसके अलावा उद्योग, मनोरंजन, खेल, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं.

मेरठ के इकलौता गांव के किसान कृष्णपाल सिंह की अर्जुन अवार्ड से सम्मानित बेटी पारुल चौधरी को बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया की वार्षिक अंडर 30 की सूची में जगह दी गई है. एथलीट पारूल समेत देश की नौ महिलाओं को इसमें जगह मिली है. बेटी को फोर्ब्स की सूची में स्थान मिलने पर किसान कृष्णपाल ने ईटीवी भारत को बताया कि इस सम्मान से उन्हें बेहद ख़ुशी है. पारुल के भाई ने बताया कि बहन पारुल की मेहनत है और उनके गुरु का भी आशीर्वाद है जो वह गांव का मान बढ़ा रही हैं. पारुल के गांव में हर कोई बेटी की कामयाबी की उड़ान से खुश है. गौरतलब है कि अभी कुछ समय पूर्व जहां सीएम योगी ने उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया था और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की थी. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ने पारुल चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था. एथलीट पारुल चौधरी के कोच गौरव त्यागी ने कहा कि किसी भी गुरु के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है कि उनके शिष्य देश दुनिया में नाम कमाएं.

बताते चले कि पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में पारुल ने स्वर्ण पदक और 3000 मीटर स्टीपल चेज में रजत पदक प्राप्त कर दो पदक अपने नाम कर लिए थे. पारुल वर्तमान में ओलम्पिक में पदक लाने के संकल्प के साथ बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही हैं. मेरठ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पारुल बेहद मेहनती हैं और उन्हें उम्मीद है कि देश के लिए ओलम्पिक में भी यह बेटी जरूर पदक लाएगी. पारुल के भाई राहुल ने बताया कि उन्हें अपनी बहन पर गर्व है. उनकी बहन इस समय ओलंपिक की तैयारी कर रही है. उन्हें अपनी बहन पर भरोसा है कि एक दिन उनकी मेहनत और रंग लाएगी.

Share.

About Author

Leave A Reply