Thursday, January 9

जिले के सभी 12 ब्लॉकों में बनेंगे बहुमंजिला बरातघर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 09 जनवरी (प्र)। देहात में लोगों को शादी व अन्य कार्यक्रम के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक- एक बहुमंजिला बरातघर बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश पर पहले चरण में जिले के 12 ब्लॉक में एक-एक बरातघर बनेंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत को सौंपी गई है। शीघ्र ही जिला पंचायत को सरकार से बजट मिलने वाला है।

जिले में 12 ब्लॉक हैं। इनमें मेरठ, खरखौदा, रजपुरा, जानी, दौराला, माछरा, रोहटा, हस्तिनापुर, मवाना, परीक्षितगढ, सरधना, सरूरपुर हैं। सरकार के निर्देश पर जिला पंचायत ने प्रत्येक ब्लॉक के लिए एक-एक बरातघर का प्रस्ताव शासन को भेजा था। एक बरातघर के निर्माण पर एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जमीन ब्लॉक मुख्यालय के किसी भी एक ग्राम पंचायत से ली जाएगी। बरातघर का निर्माण किए जाने के बाद संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी जाएगी।

वहीं एक ही गांव नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा। अभी तक गांव के लोगों को बच्चों की शादी के लिए प्राइवेट विवाह मंडपों को अधिक रेट पर किराये पर लेना पड़ता है। सरकार के इन बहुमंजिला बरातघरों को जनता को कार्यक्रम के लिए एक सस्ती निर्धारित दरों पर दिया जाएगा।

सरकार द्वारा बनाए जाने वाले बारातघर सुविधाजनक बनाए जाएंगे। इनको विवाह मंडपों की तरह बनाया जाएगा। इसके लिए वैवाहिक कार्यक्रम स्थल के साथ साथ वाहन पार्किंग स्थल का भी ध्यान रखा जाएगा। भविष्य में बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए बरातघरों की नींव रखी जाएगी।

वीएस कुशवाहा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत का कहना है कि देहात में सरकार की तरफ से बरातघर बनाने की योजना जनता के लिए बड़ी लाभकारी होगी। ब्लॉक स्तर के किसी एक गांव की जमीन चिहिन्त की जाएगी। जो भी सरकार की तरफ से गाइडलाइन तय होगी। उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा।

Share.

About Author

Leave A Reply