मेरठ 02 नवंबर (प्र)। दीपावली, गोवर्धन और भैया दूज को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है। 9 से 15 नवंबर तक शहर क्षेत्र व अन्य भीड़-भाड़ वाले बाजारों, विभिन्न चौराहों पर सुबह सात बजे से रात को दो बजे तक बदली यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
आबूलेन मार्केट में दीपावली मेले और लाइटिंग व्यवस्था के कारण शहर क्षेत्र में भारी वाहनों की नो एंट्री 24 घंटे के लिए प्रभावी रहेगी। आबूलेन बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। को-आपरेटिव चौराहा से पीएल शर्मा रोड होकर बेगमपुल की ओर चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। खैरनगर चौराहे से खैरनगर मार्केट व वैली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे। घंटाघर से वेली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे।
बेगमपुल चौराहे से आकाशगंगा साड़ी सेंटर तक दीपावली मेला व लाइटिंग व्यवस्था के कारण बेगमपुल से खूनी पुल राजकीय इंटर कालेज और भैंसाली अड्डे से बेगमपुल तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का ( रोडवेज व सिटी बसों सहित) 24 घंटे आवागमन बंद रहेगा।
ऐसी रहेगी बसों की व्यवस्था
मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें जादूगर चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर से दाएं मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से बाईं ओर मुड़कर थाना सदर होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड पर आ सकेंगी। मुजफ्फरनगर, हरिद्वार तथा बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें औघड़नाथ मंदिर से आगे मूक बधिर स्कूल रोड पर बाएं मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के पीछे होकर गुरु तेगबहादुर स्कूल से दाई ओर मुड़कर जली कोठी चौराहे से भी भैसाली बस स्टैंड पर आ सकती हैं।
दिल्ली-गाजियाबाद से भैंसाली बस स्टैंड आने वाली रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 से रोहटा फ्लाईओवर के नीचे से दाहिने मुड़कर रोहटा रोड से रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से डिपो फाटक होते हुए मूक बधिर स्कूल रोड पर बाएं मुड़कर एमपीजीएस स्कूल के पीछे होकर गुरु तेग बहादुर स्कूल, जली कोठी से भैंसाली बस स्टैंड पर आएगी। सोहराब गेट से चलने वाली बसें, जिन्हें भैंसाली बस स्टैंड पर जाना है, ऐसी बसों को गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जो सूरजकुंड पुलिया से होकर सर्किट हाउस से दाई ओर मुड़कर साकेत चौराहा से बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहे से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से दाईं ओर मुड़कर एसडी सदर स्कूल के सामने से बाईं ओर मुड़कर थाना सदर होते हुए भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड पर आ सकेंगी।
भीड़भाड़ वाले बाजारों में ऐसी रहेगी व्यवस्था
को-आपरेटिव चौराहा से पीएलशर्मा रोड होकर बेगमपुल की ओर चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। खैरनगर चौराहे से खैरनगर मार्केट व बैली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। घंटाघर से वैली बाजार चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ब्रह्मपुरी चौराहा / प्याऊ चौराहा/शिवचौक पत्थर वालान से कबाड़ी बाजार, वेली बाजार व सराफा मार्केट की और सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी वाहनों के लिए रात्रि में रूट डायवर्जन व्यवस्था मुजफ्फरनगर, रुड़की की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है, जीरो माइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से गंतव्य को जाएंगे। गढ़, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत की ओर जाना है, तेजगढ़ी चौराहे से जेल चुंगी, कमिश्नर आवास व जीरोमाइल होकर मुजफ्फरनगर, शामली की ओर जा सकेंगे तथा बागपत की ओर जाने के लिए एल ब्लॉक से बिजली बंबा बाईपास होकर जा सकेंगे। एल ब्लॉक तिराहे से हापुड़ स्टैंड की ओर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ऐसे वाहन तेजगढ़ी, यूनिवर्सिटी, जेल चुंगी मार्ग से होकर गंतव्य को जाएंगे।