मेरठ 21 अगस्त (प्र)। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन (नरमू) की मेरठ शाखा के त्रिवार्षिक चुनाव में विजयकांत शर्मा चौथी बार अध्यक्ष और सुभाषचंद शर्मा लगातार पांचवीं बार सचिव चुने गए। चुनाव में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को हुए अधिवेशन में मेरठ शाखा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों का चुनाव शाखा अध्यक्ष विजय कांत शर्मा की अध्यक्षता और सचिव सुभाष चंद शर्मा के नेतृत्व तथा शाखा प्रभारी सहायक मंडल मंत्री नरदेव सिंह की उपस्थिति में हुआ। नरमू के दिल्ली मंडल मंत्री कॉमरेड अनूप शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, चुनाव पर्यवेक्षक मोहम्मद रफीक मौजूद रहे। अजय कुमार, अनुज त्यागी, राजीव, तरुण पांडेय, बाबूराम सीमा शर्मा, इकबाल, मनोज यादव, तिलक राम कृष्ण गोपाल जिंदल को पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
कॉमरेड अनूप शर्मा ने कहा कि नरमू ही एक मात्र गैरराजनीतिक संगठन है। संगठन ने आजादी से पहले भी कर्मचारियों की और देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। उमरावल पुरोहित ने पेंशन फंड ऐग्यूरेटिंग एक्ट में प्राण नंबर का प्रावधान कराया, जिसके कारण आज एनपीएस के पैसे का अपडेट मिल रहा है, इसको समझने की आवश्यकता है। राजेंद्र भारद्वाज ने स्टाफ की एकजुटता पर बल दिया। कहा, सरकार व रेल प्रशासन कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणी में विभाजित करना चाहता है परंतु हमें एकजुट रहना है।
विजयकांत शर्मा ने कहा कि पिछले तीन साल में नरमू मेरठ शाखा ने 274 कर्मचारियों का रुका हुआ सात करोड़ दस लाख से अधिक का भुगतान कराया। पुरानी पेंशन में देय लाभ भी हम ले कर रहेंगे व यूनियन को अधिक से अधिक काम देने की अपील की।
अधिवेशन में आरपी सिंह, आरपी शर्मा, यादविंदर सिंह, टीपी सिंह, राजकुमार, एसबी पाठक, केपी शर्मा, सीमा शर्मा, रिकेश रानी आदि ने भी संबोधित किया। सहसर कुमार, आदेश, अमरजीत, विशाल चौहान, संयम, दीपक शुक्ला, सुभाष यादव, लोकेंद्र सिंह, अरुण यादव मौजूद रहे।