मेरठ 19 अप्रैल (प्र)। कंकरखेड़ा क्षेत्र की युवती की इंस्टाग्राम आईडी से कुछ लोगों ने निजी फोटो और वीडियो लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे और फोटो- वीडियो को वायरल कर दिए। फोटो- वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की नौकरी भी छूट गई। इससे परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। पीड़िता की शिकायत और एसएसपी के आदेश पर कंकरखेड़ा पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि वह कंकरखेड़ा की एक कॉलोनी में माता-पिता के साथ रहती है। माता-पिता वृद्ध हैं और अक्सर बीमार रहते हैं वह प्राइवेट नौकरी कर घर का खर्च चला रही थी। युवती की इंस्टाग्राम आईडी पर परिवार के साथ फोटो और वीडियो थे। 6 फरवरी को उसने कुछ आईडी से अपने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होते देखे। ये गलत तरीके से किसी ने एडिट कर रखे थे उसी दिन एक मोबाइल से किसी नूर मोहम्मद नाम के युवक का फोन आया। उसने खुद को रामनगर हापुड़ अड्डे का रहने वाला बताया। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अश्लील बातें की।
आरोपी ने अपने जानने वाले जाहिद, समीर अहमद और अमन के मोबाइल से भी अश्लील मेसेज उसके मोबाइल पर कराए। पीड़िता ने आरोपियों से ऐसा न करने को कहा और फर्जी तरीके से एडिट किए गए फोटो व वीडियो को डिलीट करने को कहा। आरोपियों ने फोटो और वीडियो डिलिट करने से मना कर दिया। पीड़िता ने उसी दिन अपनी आईडी बंद कर दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
कंकरखेड़ा पुलिस ने सोहेल अहमद, इमरान सोहेल निवासी मधोपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार, मोहम्मद हमदूर रहमान खान निवासी अचलपुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, नूर मोहम्मद निवासी रामनगर इस्लामाबाद मेरठ, सुशील निवासी डोंबिवली मुंबई, समीर अहमद कसाबपुरा अकोला महाराष्ट्र और अमन निवासी महोली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
थाने और महिला हेल्पलाइन पर शिकायत नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता ने छह फरवरी को कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन और साइबर क्राइम थाने में भी फोन करके सूचना दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पीड़िता के व्हाट्सएप पर अभी भी अश्लील मेसेज व फोटो भेज रहे हैं। उसे ब्लैकमेल करते हुए होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। बात न मानने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने और घर से उठाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फोटो वायरल होने के कारण पीड़िता की नौकरी भी छूट गई।
अन्य लड़कियों के भी फोटो किए हैं वायरल
पीड़िता के मुताबिक उसे पता चला कि आरोपियों ने कई लड़कियों के फोटो व वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रखे हैं। उन लड़कियों को भी ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं। पीड़िता ने आशंका जताई कि उसके साथ काई अप्रिय घटना आरोपी कर सकते हैं।
