Monday, September 16

पुलिस ने आरपीएफ के फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर 04 अक्टूबर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज आरपीएफ के फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से 1 खाकी वर्दी, 1 फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

पीड़ित महिला निवासी जेजे कालोनी बवाना दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया कि उसके पति तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी द्वारा खुद को में दरोगा बताकर शादी की गयी, अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया गया, फर्जी व जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हे असली रुप में उपयोग किया गया, मारपीट व गाली गलौच की गयी तथा शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी की गयी। इसके उपरान्त हम दोनों से लगभग 7.5 लाख रुपये बेईमानी व जालसाजी कर हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक शब्द का प्रयोग कर तलाक दिया गया। पीड़ित महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस ने आज फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया तथा फर्जी आईडी, खाकी वर्दी आदि सामान बरामद किए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply