मेरठ 22 नवंबर (प्र)। हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों के संबंध में गत दिवस खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की छह टीमों ने शहर और देहात क्षेत्र में 20 स्थानों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले बड़े स्टोरों में छापामारी की। शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में फ्रेंड्स बाजार में हलाल प्रमाणित नूडल्स के 16 पैकेट मिले। इन्हें जब्त कर नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और विक्रय पर (निर्यातक के लिए निर्यात के लिए उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बाबद मेरठ में खाद्य अधिकारियों की छह टीमों (तीन तहसील स्तर पर और तीन नगर निगम क्षेत्र में) का गठन किया गया है, जो जगह-जगह हलाल प्रमाणित उत्पादों का निरीक्षण कर रही हैं।
गत दिवस सदर बाजार में दुबई स्टोर, जौली शॉपिंग सेंटर, लक्ष्मी किराना स्टोर, किला रोड पर दुर्गा जूस शॉप, फूला फल एवं जूस कॉर्नर, शानू फ्रूट्स प्रभातनगर और मिंट स्टोर गंगानगर में निरीक्षण किया गया। इनके अलावा रिलांयस स्मार्ट प्वाइंट मवाना रोड व गंगानगर, मंगल पांडे नगर में रिलायंस फ्रेश स्टोर और विशाल मेगा मार्ट, शास्त्रीनगर में फ्रेंड्स बाजार, सरधना में अरविंद व अग्रवाल किराना स्टोर और बालाजी कंफैक्शनरी आदि में निरीक्षण किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार ने कहा कि शास्त्रीनगर में फ्रेंड्स बाजार में नूडल्स के 16 पैकेट जब्त किए गए। अन्य स्थानों से कुछ नहीं मिला। निरीक्षण करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल गंगवार, रीना शर्मा, पूनम कुमारी, जगवीर सिंह चौधरी, गुंजन शर्मा, सुमन पाल, सुनील कुमार, तन्मय अग्रहरि और मोहित कुमार आदि रहे।