Saturday, July 27

जिले के सभी 13 ड्राइविंग स्कूलों की मान्यता रद्द

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 दिसंबर (प्र)। अगर आप कार या भारी वाहन जैसे ट्रक आदि चलना सीखना चाहते हैं कोई मान्यता प्राप्त स्कूल जनपद में नहीं है 26 अक्टूबर से पूर्व में संचालित सभी 13 संस्थानों की मान्यता मानक न पूरे होने के कारण समाप्त हो गई है। उक्त तिथि के बाद से जनपद में कोई भारी वाहन चलाने का लाइसेंस जारी नहीं हो पाया है। गत वर्ष जनपद में 16 ड्राइविंग प्रशिक्षण के स्कूल संचालित थे। इस वर्ष 2023 में केवल 13 ने नवीनीकरण कराया था। इनमें छह भारी वाहन और सात लाइट मोटर व्हीकल जैसे कार आदि के प्रशिक्षण स्कूल थे।

गत अप्रैल में प्रदेश सरकार ने ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों के लिए नए मानक निर्धारित करते हुए उसे पूरा करने के लिए छह माह का समय दिया था। 26 अक्टूबर को मानक पूरी करने के लिए अंतिम थी लेकिन 13 में से एक भी प्रशिक्षण स्कूल ने मानक नहीं पूरे किए। वहीं, आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान में किसी ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल को मान्यता नहीं है। दो ने आवेदन किया है। इनमें एक हैवी वाहन प्रशिक्षण स्कूल है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मान्यता जारी की जाएगी।

इन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों मान्यता हुई रद
मार्डन ड्राइविंग ट्रेनिंग कालेज, हापुड रोड, मून ड्रा. ट्रेनिंग कालेज, शिव शक्ति ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल लोहिया नगर, अनमोल ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल परतापुर बाइपास, हिंद मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बिजली बंबा बाईपास, एसएस ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल जागृति विहार, धर्म मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल शांति निकेतन कालोनी रुड़की रोड, बाबा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, सीपी मोटर ड्रा. ट्रेनिंग स्कूल नई बस्ती फाजलपुर, भारत ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नौचंदी मैदान, डायमंड मोटर ड्राइविंग स्कूल, अंबेडकर भवन कसेरू बक्सर चैंपियन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अशोक नगर विश्वविद्यालय रोड मंगलपांडे नगर।

Share.

About Author

Leave A Reply