नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर। अनुभवी राजनयिक इंद्र मणि पांडे सात देशों के समूह बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के नए महासचिव होंगे।पहली बार किसी भारतीय अधिकारी को इस क्षेत्रीय समूह के प्रभावशाली पद पर नियुक्त किया गया है।भारत के अलावा बिम्सटेक में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।
पांडे वर्ष 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं और वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत के स्थायी प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
भारत बिम्सटेक को क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक प्रभावी मंच बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है, क्योंकि सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के तहत पहल कई कारणों से आगे नहीं बढ़ रही थी।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को पांडे को बिम्सटेक का अगला महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की। एक बयान में कहा गया, ”यह पहली बार है कि कोई भारतीय बिम्सटेक के महासचिव का पद संभालेगा।” इसमें बताया गया कि वह जल्द ही यह कार्यभार संभालेंगे।
पांडे बिम्सटेक महासचिव के रूप में कार्यरत भूटान के तेनजिन लेकफेल का स्थान लेंगे।