Monday, December 23

संवारे जाएंगे शाकुंभरी, ब्रजघाट और शुकतीर्थ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 28 सितंबर (प्र)। मेरठ-सहारनपुर मंडल के तीन प्रमुख बड़े पर्यटन स्थलों को प्रदेश सरकार संवारने जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने 255 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी। शाकुंभरी देवी शक्ति पीठ को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर संवारा जाएगा। यहां 150 करोड़ खर्च होंगे।

उपनिदेशक पर्यटन विभाग दिल्ली एवं प्रभारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार का सूबे के धार्मिक पर्यटन स्थलों पर फोकस है। पर्यटन विकास के लिए बजट बढ़ाकर करीब दो हजार करोड़ कर दिया गया है। बड़े-छोटे दोनों श्रेणी के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधाओं पर फोकस करते हुए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मेरठ-सहारनपुर मंडल के तीन बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों को चुना गया है। इनमें शाकुंभरी देवी शक्ति पीठ सहारनपुर, शुकतीर्थ धाम मुजफ्फरनगर एवं ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर को शामिल किया गया है। तीनों स्थलों पर मथुरा, वृंदावन की तर्ज पर टीएफसी का निर्माण होगा। 150 करोड़ से टीएफसी, पार्किंग, ओपन एयर थियेटर, पर्यटक आवास गृह, प्रवेश द्वार, कॉम्पलेक्स, शक्तिपीठ में पदयात्रा मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास, टॉयलेट ब्लाक एवं सोविनयर शॉप का निर्माण, साइनेजेज स्थापना, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, लैंडस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल्स स्कल्पचर्स वाटर
75 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी घाट पर पर्यटन सुविधाएं, टीएफसी कम मल्टीकल्चरल हब, गंगा मंदिर, नक्का कुआं, गंगा घाट लठीरा का पर्यटन विकास, फसाड़ लाइटिंग, सुलभ शौचालय, गढ़मुक्तेश्वर फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण।
30 करोड़ से विभिन्न मुख्य मार्गों पर कलाकृतियां, लैंडस्केपिंग एवं न्यूरल एवं साइनेज आदि का निर्माण, टीएफसी एवं पार्किंग निर्माण, पूर्व निर्मित पार्किंग का जीर्णोद्धार।

Share.

About Author

Leave A Reply