दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 11 मार्च (विशेष संवाददाता) सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के प्रवक्ता के अनुसार संदीप गुप्ता ऐल्फा के अनुसार संगठन की जिला इकाई की गठन की चल रही प्रक्रिया के तहत आज गुप्ता जी की चाय की कुटिया पर एसएमए द्वारा जिला इकाई के पदाधिकारियों के नाम का चयन करने हेतु चौधरी यशपाल सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक दिन में ढाई बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे तक चली। जिसमें चयन समिति के सदस्य ब्रजभूषण गुप्ता, हर्षवर्द्धन बिटटन अंकित बिश्नोई आदि मौजूद रहे तथा मुंबई कमेटी के चेयरमैन फिल्म अभिनेता गिरीश थापर व रवि कुमार बिश्नोई , भाजपा नेता अंकित चौधरी, नवीन जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष महामंत्री सहित 11 पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के नामों का चयन हुआ और एसएमए के बढ़ते सदस्यों की संख्या और उनके द्वारा ली जा रही रूचि को देखते हुए तय हुआ कि अगर जरूरी समझा जाए तो जिला कमेटी 11 की जगह 21 सदस्यीय कर ली और दस अन्य सदस्य व पदाधिकारी चेयरमैन से मिलकर तय कर 17 तारीख की होने वाली बैठक में घोषित कर 21 सदस्यीय बना ली जाए जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की और सभी जिलों में बन रहे नए सदस्यों की प्रगृति पर संतोष व्यक्त किया और तय किया कि प्रदेशों में सदस्य बनाने पर तेजी लाई जाए। सभा का संचालन कर रहे ब्रजभूषण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही मंडल और पश्चिमी उप्र की कमेटियां गठित कर दिल्ली में बैठक बुलाकर राष्ट्रीय कमेटियां घोषित कर दी जाए ।