Friday, November 21

कार बुकिंग रसीद फर्जी बताने पर तान्या ऑटोमोबाइल्स पर हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 नवंबर (प्र)। तान्या ऑटोमोबाइल्स 1.50 लाख रुपये कैश जमा कराकर रसीद लेने के बाद भी शोरूम के अधिकारियों ने रुपये जमा न होने तथा रसीद को फर्जी होने का दावा किया। इस ग्राहक और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर लालकुर्ती थाना पुलिस शोरूम पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें ग्राहक रुपये देकर रसीद लेते हुए नजर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने तय समय पर ग्राहक कार डिलीवरी देने की हिदायत दी, तब जाकर मामला शांत हुआ।

खैरनगर निवासी हाजी नफीस अहमद की बेटी की शादी आगामी 24 नवम्बर को प्रस्तावित है। बेटी की शादी में कार देने के लिए नफीस अहमद ने छीपी टैंक स्थित तान्या ऑटोमोबाइल्स पर गत नौ नवंबर को 21 हजार रुपये की टोकन मनी कैश जमा कराकर रसीद लेते हुए व्हाइट कलर की ब्लेनो कार बुक कराई थी। दूल्हे साहिल खान के नाम से बुक कार की डिलीवरी 22 नवंबर को देना तय हुआ। लेकिन दस मिनट बाद ही नफीस अहमद के पास शोरूम से फोन कॉल आई। कॉलर ने अपने आपको सेल्स मैनेजर बताते हुए 15 नवंबर को 1.99 लाख रुपये कैश तथा अवशेष धनराशि की आरटीजीएस कराने के लिए कहा। जिस पर 15 नवंबर को नफीस अहमद ने 1.50 लाख रुपये कैश जमाकर रसीद प्राप्त कर ली। ब्लेनो कार की ऑन रोड टोटल कोस्ट 6.60 लाख रुपये है। इसमें नौ प्रतिशत आरटीओ तथा इंश्योरेंस की धनराशि भी शामिल है। बृहस्पतिवार की शाम हाजी नफीस अहमद नगर निगम पार्षद गुड्डू तथा अन्य के साथ तान्या ऑटो मोबाइल्स पर अवशेष धनराशि आरटीजीएस करने के लिए बैंक एकाउंट नंबर लेने गए। नफीस अहमद ने आरोप लगाए कि वाइस प्रेसीडेंट हर्ष त्यागी व सेल्स मैनेजर आशीष शर्मा ने उनसे कोई बात नहीं की। साथ ही, बहानेबाजी कर इधर-उधर टहलने लगे। इसके बाद रसीद दिखाने के लिए कहा। इस पर 21 हजार व 1.50 लाख रुपये की रसीद व्हाट्सएप नंबर पर रसीद दिखाई तो 1.50 लाख रुपये की रसीद को फर्जी बता दिया इस पर नफीस व पार्षद गुड्डू हतप्रभ रह गए। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो बैंक स्लिप लगी 500-500 के नोटों की दो गाड़ियां तथा 500 नोटों की लूज एक गड्डी को कर्मचारी गिनता नजर आ रहा है इस पर जब गाड़ी की डिलीवरी मांगी तो फिर से 1.50 लाख रुपये जमा होने से इनकार कर दिया। साथ ही, दावा कर दिया कि जिस कर्मचारी को पैसे दिए थे, वह छुट्टी पर अपने घर गया हुआ है, उसके आने के बाद ही पूछताछ की जाएगी। इसके बाद हाजी नफीस अहमद ने डायल 112 पर तथा लालकुर्ती थाना को फोन कॉल कर मामले की जानकारी दी। लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस के साथ शोरूम पर पहुंचें। नफीस के अन्य परिचित भी शोरूम पर पहुंच गए। इसके बाद थाना प्रभारी ने नफीस अहमद व सेल्स मैनेजर के बयान दर्ज किए। पुलिस मौजूदगी में 22 नवंबर को कार की डिलीवरी देना तय हुआ, तब जाकर मामला शांत हुआ।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने तान्या ऑटो मोबाइल्स की कार डिलीवरी न देने की सूचना पर वे मौके पर गए थे, लेकिन बाद में कार डिलीवरी देने पर सहमति बन गई।

रसीदें फर्जी बताना और नए पार्ट्स बदलना पुराना धंधा
तान्या ऑटोमोबाइल्स पर अपनी ही बुकिंग रसीद को फर्जी बताते हुए कार डिलीवरी से इनकार किए जाने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मेरठ के साथ-साथ आस पड़ोस के जनपदों के कई ग्राहक इस तरह के आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे हैं।
खैरनगर निवासी हाजी नफीस अहमद ने अपनी बेटी की शादी के लिए बलेनो कार बुक कराते हुए 15 नवंबर को 1.50 लाख कैश जमा कराकर रसीद ली थी, लेकिन इस रसीद को ही तान्या ऑटोमोबाइल्स संचालकों के द्वारा फर्जी करार दे दिया गया। इसको लेकर शोरूम पर पुलिस तक बुलानी पड़ी। इससे पहले किठौर थाना क्षेत्र के गांव नंगलामल निवासी साजिद के द्वारा पंद्रह दिन पहले कार बुकिंग के दौरान कैश जमाकर प्राप्त की रसीद को ही तान्या ऑटोमोबाइल्स संचालकों ने फर्जी बता दिया था।
इस मामले को लेकर भाकियू ने 7 जून 2024 को तान्या ऑटोमोबाइल्स पर धरना प्रदर्शन किया था। इस साल 6 मई को नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित तान्या शोरूम में कार रिपयेरिंग को लेकर साजिद खान ने संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। साजिद की कार का एक्सीडेंट हुआ था। रिपेयर के लिए कार को शोरूम पर खड़ा कर दिया था। जब वे कार लेने गए थे तो कार के कई पार्टस ही बदल दिए गए थे। नए पार्ट्स की जगह पुराने पार्ट्स लगा दिए गए थे। इसका वीडियो भी साजिद खान ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे पहले 24 जनवरी 2020 में रुड़की रोड स्थित तान्या ऑटोमोबाइल्स पर तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के रिश्तेदार तथा जाट डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डा. नरेश मलिक की हादसे की शिकार मारुति एसएक्स-4 से 85 रुपये कीमत के कार पार्ट्स बदल दिए गए थे। कार दस मई से तान्या ऑटोमोबाइल्स पर थी।

Share.

About Author

Leave A Reply