Friday, November 21

मेरठ बना देश का छठा प्रदूषित शहर , 354 दर्ज किया एक्यूआई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 नवंबर (प्र)। देश के 237 शहरों की सूची में मेरठ छठा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, देश के 237 शहरों की सूची में मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया, जो इसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखता है। सबसे ज्यादा प्रदूषण बागपत में रहा। यहां का एक्यूआई 431 दर्ज किया गया। यह सबसे खराब श्रेणी में है।

दूसरे नंबर पर गाजियाबाद 430, तीसरे नंबर पर नोएडा 408, चौथे नंबर हापुड़ 393 और पांचवें नंबर पर दिल्ली का एक्यूआई 389 रहा। मेरठ शहर के अंदर गंगानगर में 337, जयभीम नगर में 356 और पल्लवपुरम में 368 एक्यूआई रहा। लगातार बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक स्मॉग छाया रहा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम का वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि प्रदूषण से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। तीन-चार दिन तक प्रदूषण का स्तर लाल श्रेणी में ही रहेगा और भी बढ़ सकता है। रात और दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट के साथ मौसम बदलेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. आरएस सेंगर का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के बीच अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है।

जिलेवार प्रदूषण का स्तर AQI
बागपत – 431
गाजियाबाद – 430
नोएडा – 408
हापुड़ – 393
दिल्ली – 389
ग्रेटर नोएडा – 376
मुजफ्फरनगर – 342
बुलंदशहर – 302

Share.

About Author

Leave A Reply