Thursday, November 21

विद्या कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में हुआ टेकविज’23 का भव्य आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 सितंबर (प्र)। विद्या कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मेरठ में तकनिकी समारोह टेकविज’23 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि कर्नल अविनाश पित्रे और सहायक निदेशक नभगेश छिबर के अथिति भाषण द्वारा हुईद्य इस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ० राजीव चेची, इंजिनियर ऐ०के० वशिष्ठ, (डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स), डॉ० निरंजन लाल (एसोसिएट डीन) पुष्पेंद्र द्विवेदी (विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट) व डॉ गौरव अग्रवाल (विभागाध्यक्ष एप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट) की देखरेख में हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य तकनीकि समारोह पर युवा इंजीनियरिंग के छात्रो के तकनिकी एवं उधोग के बीच के अंतर से छात्रो को परिचित कराना तथा तकनिकी प्रतियोगिताओ के आयोजन द्वारा छात्रो के अंदर छुपी तकनिकी कुशलताओ को बाहर लाना था।मुख्य अतिथि कर्नल. अविनाश पित्रे कहा इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को तकनीकी प्रतिभाओं एवं कुषलताओं को उभारने हेतु इस तरह मेगा टेक्निकल समारोह के आयोजन के महत्व पर प्रकाष डाला।

 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक श्री नभगेश छिबर ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्रो को अवगत कराया कि जीवन में सफल उद्यमी या एक सफल इंजीनियर बनने के लिए निरंतरता, एकाग्रता, ज्ञान, रचनात्मत्क्ता, व्यक्तित्व एवं भाषा में कुशलता होना अनिवार्य है। एक सफल भविष्य के लिए आज हर विद्यार्थी के अंदर चुनोतियो को स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए।
छात्रो का मार्गदर्शन करते हुए डॉ० राजीव चेचीजीने बताया कि सफलता प्रभावित करती है, परन्तु एक नयी सीख भी देती है । इसी कड़ी में इंजिनियर ऐ०के० वशिष्ठ ने बताया की छात्रों को ज्ञान अर्जन करने के लिए मोबाइल से दुरी एवं अपनी रूचि के अनुसार पुस्तकों का नियमित अवलोकन करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में टेकक्विज, मॉडल प्रेसेंटेशन, टेकरंगोली, टेक्निकल क्विज, बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट,ट्रेजर हंट कंपटीशन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओ के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के बहुत से छात्रों ने भाग लिया।

विभिंन प्रतियोगिताओ में विजेता छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया । तकनिकी मॉडल प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलमान सैफी तनु चौहान तनीश कुमार ने प्राप्त किया और साकिब सुमित रंजन द्वितीय एवं वाशुदेवन, प्रेरणा, नितिन, तनशिक त्यागी त्रित्य स्थान पर रहे। तकनीकि प्रवीणता रंगोली प्रत्योगिता में प्रथम स्थान रिया डागर, संयम जैन, पलक वर्मा, रिया वर्मा द्वितीय स्थान कशिश चौधरी, अनन्या मेहरोत्रा, तनीषा जिंदल, पूजा महेश्वरी एवं त्रित्य स्थानसौरभ, सूर्यांशत्रित्य स्थान पर रहे ।

टेक्निकल क्विज में प्रथम स्थान नितिन, लक्ष्य, सागर, नितिन द्वितीय स्थान राहुल, आयुष, पारस, पूजा और त्रित्य स्थान आर्यन भटनागर, अक्षत जैन, ख़ुशी सैनी, अनुपम आनंद को प्राप्त हुआ। पोस्टर द्वारा तकनीकि दक्षता प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षिता, शतांशु तोमर, दीपांशु तथा द्वितीय स्थान सागर सोम, अक्षत भारद्वाज, पुलकित सिहोरी, ऋषभ एवं त्रित्य स्थान पर कृष्णा भाटिया, अचरज प्रताप, जगरुति सचिन विजयी प्रतिभागी रहे । ट्रेजर हंट कंपटीशन में प्रथम स्थान कशिश, मृदुल तोमर, हर्ष सोम, युवराज द्वितीय स्थान शुशांत भारद्वाज, विशेष कुमार सार्थक कौशिक, वंश शर्मा एवं त्रित्य स्थान कृष्णा, वंशिका बंसल, यश कुमार एवं आदित्य सोम को प्राप्त हुआ । एवं बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट में निपुण जिंदल, वैभव गुप्ता, गौरव झा,एवं निशांत सोम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान उत्कर्ष चौहान, अमन राणा, नितिन कुमार, और आकाश मोघा एवं त्रित्य स्थान गरिमा शर्मा, तनिष्का, वंशिका, श्रुतिको प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विधा नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन ने प्रतियोगियो और टेकविज 23 की आयोजन समिति के सभी सदस्यों का उनके अथक परिश्रम एवम सफलतापूर्वक कार्यक्रमसमपन्न करवाने पर उनका उत्साहवर्धन किया द्य इस अवसर पर डॉ० राजीव चेची (डायरेक्टर विधा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग), इंजिनियर ऐ०के० वशिष्ठ, (डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स), गौरव अग्रवाल (विभागाध्यक्षएप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट), डॉ० निरंजन लाल (एसोसिएट डीन), व् पुष्पेंद्र द्विवेदी (विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट) आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply