Friday, November 22

स्क्रैप कारोबार के नाम पर दस लोगों से चार करोड़ ठगे, आरोपी दबोचा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 अगस्त (प्र)। कोतवाली पुलिस ने चार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपी सराय बहलीम निवासी नदीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था आरोपी ने दुकान बेचने और कारोबार ने नाम पर 10 से ज्यादा लोगों से चार करोड़ रुपये ठग लिए थे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में विवेचक को भी तलब किया था।

कंकरखेड़ा पावली खास निवासी रिहान ने जून माह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वर्ष 2023 में उसके रिश्तेदार सुहेल ने नदीम निवासी सराय बहलीम से मुलाकात कराई थी बताया था कि नदीम का स्क्रैप का बड़ा कारोबार है और जली कोठी में लोहे की दुकान है। जिसकी कीमत करीब 35 से 40 लाख है नदीम उनसे रुपये उधार लेता और कुछ समय बाद वापस कर देता था।

यह सिलसिला चलता रहा। इस साल 16 जनवरी को नदीम से उससे 80 हजार रुपये उधार मांगे लोहे का काम ठीक न चलने की बात कहते हुए नदीम ने अपनी दुकान बेचने का प्रस्ताव रखा। उसने कहा कि दुकान की कीमत 40 लाख है लेकिन वह 35 लाख में बैनामा कर देगा। 18 जनवरी को दुकान का सौदा तय हो गया। नदीम ने अलग- अलग तिथियों में करीब 28 लाख रुपये उनसे ले लिए। इसके बाद बैनामा कराने की बात पर टालमटोल करने लगा। शक होने पर रिहान ने जानकारी की तो पता चला कि उसने फर्जी कागजात दिखाकर उनके साथ ठगी की रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी नदीम ने रिहान के साथ ही नहीं कई और लोगों के साथ भी ठगी कर रखी है। उसकी गिरफ्तारी का पता चलने पर कई लोग कोतवाली थाने पहुंच गए। सभी ने पुलिस को बयान दिया, उनसे भी आरोपी ने लाखों रुपये कारोबार के नाम पर ठग लिए हैं। कई बार तकादा करने के बाद भी रकम वापस नहीं की और धमकी दी। देहली गेट जली कोठी निवासी हाजी जाफिर से 28 लाख, कोतवाली शाहपीर गेट निवासी तारिक से 70 लाख, खत्ता रोड निवासी साकिब से 45 लाख और खेरनगर निवासी खुरंग से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए हैं। इसी तरह अन्य चार-पांच लोगों से भी आरोपी ने रकम ली है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि सभी की तहरीर और क्यान लेकर मुकदमे शामिल किया जाएगा। आरोपी को न्यायालय में पेश न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Share.

About Author

Leave A Reply