Saturday, July 27

बिना एस्टीमेट बिजली लाइन डालने के मामले में तीन अभियंता निलंबित, एक को हटाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 मार्च (प्र)। शामली जनपद के कस्बा कैराना में बिना एस्टीमेट जमा कराए 13 खंभों की विद्युत लाइन डाले जाने के आरोप में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता समेत तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया और अधीक्षण अभियंता को हटा दिया। एमडी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

कैराना कस्बे में विभागीय अधिकारियों ने नियम कानूनों को धता बताते हुए 13 खंभों की एलटी लाइन को बिना सुपरविजन किए ही डलवा दिया । शिकायत पीवीवीएनएल एमडी से हुई तो उन्होंने मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर जोन पवन अग्रवाल से जाँच कराई। जांच में अधिशासी अभियंता चतुर्थ रवींद्र प्रकाश, एसडीओ ओमप्रकाश और जेई सुनील कुमार दोषी पाए गए। इन तीनों को एमडी ईशा दुहन ने निलंबित कर दिया। साथ ही अधीक्षण अभियंता रामकुमार सिंह को भी लापरवाही बरतने में हटाकर मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर जोन से अटैच कर दिया।

मुख्य अभियंता मुजफ्फरनगर जोन पवन अग्रवाल ने बताया कि कैराना में डाली गई विद्युत लाइन में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी। जांच में शिकायत सही मिली दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply