Sunday, September 15

सिवाया प्लाजा पर टोलकर्मियों से की मारपीट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अगस्त (प्र)। सिवाया टोल प्लाजा पर भाकियू एकता शक्ति के कार्यकर्ताओं और टोलकर्मियों में मारपीट हो गई। संगठन के पदाधिकारियों की गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी- डंडों से मारपीट के आरोप लगाए गए। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। बाद में भाकियू एकता शक्ति कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दिया। यह देर रात खत्म हुआ।

भाकियू एकता शक्ति के युवा प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मलिक ने बताया कि रविवार को वह सरधना से गौतमबुद्धनगर के चिपियाना जा रहे थे। वहीं, सिवाया प्लाजा पर टोलकर्मी अनिकेत शर्मा और मोहित ने बताया कि लाइन नंबर 12 में किसान संगठन के पदाधिकारियों की गाड़ी आकर रुकी। उनसे आगे दो-तीन गाड़ियां पहले से ही खड़ी थीं। आरोप है कि संगठन के लोगों ने जबरन बूम हटा दिया और अपनी गाड़ियां निकलवाने के चक्कर में उन गाड़ियों को भी बिना टैक्स ही जाने दिया इस पर टोलकर्मियों की पदाधिकारियों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि किसान संगठन के पदाधिकारियों ने गाड़ी से डंडा निकालकर टोल सुपरवाइजर मोहित के साथ मारपीट कर दी। बीचबचाव में आए अनिकेत के साथ भी मारपीट की गई। दूसरी ओर, संगठन के पदाधिकारी शाहरुख मलिक ने आरोप लगाया कि टोलकर्मी ने अभद्रता की। विरोध करने पर टोलकर्मियों ने डंडों से रफी त्यागी, अरहम व उनके साथ मारपीट की। टोल मैनेजर अनुज सोम का कहना है कि संगठन के लोगों ने बूम हटा दिया था। इसके बाद विवाद बढ़ा।

दोनों ओर से गंभीर धाराओं में केस दर्ज
शाम के समय शाहरुख मलिक की तहरीर पर टोल प्रबंधक अनुज सोम, सुरक्षा अधिकारी समेत पांच टोल कर्मियों के खिलाफ चेन लूटने और मारपीट कर जान से मारने की गंभीर धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं देर रात टोल प्रबंधक अनुज सोम की तहरीर पर शाहरुख मलिक, जिला अध्यक्ष नितीश भारद्वाज, युवा जिला अध्यक्ष अरहम खान अमन मलिक रफी त्यागी आरिफ खान व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक लाख रुपये और टोल मैनेजर की चेन लूटने व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी दौराला उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply