Thursday, September 19

वैश्य अग्रवाल सभा का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 फरवरी को

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 फरवरी (प्र)। श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा मेरठ छावनी द्वारा 16वॉ वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को पातः 9-30 बजे महाराजा अग्रसेन जी के ध्वज पूजन, शास्त्र पूजन से आरम्भ होगा, वैश्य युवक-युवती के परिचय फार्म 1400 पंजीकरण संस्था को पाप्त हुए हैं। इन फार्माे की परिचय पत्रिका तैयार की गयी है। पत्रिका का विमोचन माननीय सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी द्वारा किया जायेगा, पत्रिका विमोचन के पश्चात युवक-युवती के अभिभावक पत्रिका से इच्छानुसार वर-वधु का चयन कर सकेगे।

उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात युवक-युवती परिचय सत्र आरम्भ होगा, परिचय सत्र में अपने जीवन साथी के चयन की जानकारी देगें, कि उन्हें कैसा जीवन साथी – चाहिये, संस्था द्वारा विद्वान ज्योतिष की व्यवस्था की गयी है, जो शादी योग्य युवक-युवती की जन्म पत्री का मिलान करेगे । जन्म पत्री मिलान के बाद अभिभावको को आपस में वार्ता करने के लिये दस कक्ष बनाये गये हैं। परिचय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश व दिल्ली, उत्तराखण्ड से वैश्य बन्धु एकत्रित होगें यह एक वैश्य समाज का महाकुभं होगा। कार्यक्रम मे लगभग 5000 वैश्य बन्धुओं के आने की सम्भावना है । महामंत्री अमन गुप्ता ने जानकारी दी कि इस अवसर पर वैश्य सामाप के 16 छात्रों ने सी0ए0 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनको संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा व जो बन्धु अपनी बेटी की शादी करने में धन अभाव के कारण असमर्थ होगा ऐसे 11 शादी संस्था द्वारा की जायेगी

इस दौरान प्रैस वार्ता मे मुख्यसंरक्षक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष सर्वेश नन्दन गर्ग, मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल, महामंत्री अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, संयोजक संजीव गुप्ता, राजीव मित्तल, डॉ. प्रफुल्ल राजवंशी, संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता, सुरेश गुप्ता (देवप्रिया) उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रचार प्रमुख अंकित सिंघल, विशाल गर्ग, महेश मित्तल, भण्डारी संजय बंसल, सह भण्डारी गोरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी विपुल सिंघल, मोहनलाल गर्ग, कार्यालय प्रभारी महेश सिंघल, हरशरण गोयल, ईश्वर कंसल, सम्पादक पत्रिका सतेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कार्यकारणी जुगल किशोर गर्ग, पुरूषोत्तम अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, विशाल गुप्ता, दीपक अग्रवाल मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply