मेरठ 28 अगस्त (प्र)। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन को अनुमति मिल गई है। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी।
राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड से सूचना जारी होने के बाद मंडल रेलवे प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। मंडल के तीनों स्टेशन हापुड़, मुरादाबाद व बरेली में इस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। स्कूली बच्चों व शहर के लोगों को कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। पहले सफर का अनुभव कई यात्री मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा। चेयरकार बोगियों वाली इस ट्रेन में सामान्य चेयरकार व एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट होंगे। मुरादाबाद से लखनऊ तक यह ट्रेन पांच घंटे में व मेरठ तक दो घंटे से पहले पहुंचा देगी। राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे में व लखनऊ तक साढ़े पांच घंटे में पहुंचती है।
हालांकि, अभी विधिवत संचालन की तिथि तय नहीं है। लेकिन ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होगी, मुरादाबाद में 8:35 पहुंचेगी, पांच मिनट के स्टापेज के बाद 9:56 बजे बरेली और दोपहर में आलम नगर पहुंचेगी। हालांकि आलम नगर पहुंचने का समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन जारी शेड्यूल में आलम नगर से चलने का समय 1:35 बजे दिया गया है।
रेलवे ने इस ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख फिलहाल तय नहीं की है। विभागीय जानकारों का कहना है कि उद्घाटन के एक सप्ताह के भीतर इसे नियमित चलाया जाना शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन दिल्ली मंडल करेगा। पहले सहारनपुर से प्रयागराज तक नौचंदी के रूट पर इसे चलाने की योजना थी, लेकिन अंत में मेरठ से लखनऊ रूट पर सहमति बनी। किराये की घोषणा भी एक सितंबर को की जाएगी। आनंद विहार-लखनऊ वंदेभारत में मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया चेयरकार में 1050 रुपये व एक्जीक्यूटिव क्लास में 1865 रुपये है।
उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी 30 अगस्त को मुरादाबाद मंडल का दौरा करेंगे। रायवाला स्टेशन पर चल रहे रेलवे स्काउट एवं गाइड्स के कार्यक्रम के समापन समारोह में वह शिरकत करेंगे। इसके अलावा नए टर्मिनल के रूप में विकसित किए जा रहे हर्रावाला स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं। भविष्य में इस स्टेशन से 24 कोच की ट्रेनें चलाने की योजना है।
मंडल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है प्रस्तावित
ट्रेन लखनऊ दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। एक घंटा रुकने के बाद 2:45 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। वापसी में आलमनगर पहुंचने का भी समय नहीं दिया। आलम नगर से 3:10 चलकर ट्रेन बरेली में शाम 6:02, मुरादाबाद 7:32 और मेरठ रात 10 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कुल 459 किमी की दूरी तय करेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल से होकर चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाना प्रस्तावित है।