मेरठ 27 मई (प्र)। चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स बोम्बे बाजार में रविवार शाम वरिष्ठ अधिवक्ता वेदपाल सिंह की पुस्तक वेद चरित मानस का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वेदपाल सिंह समेत विभिन्न लेखकों को उनकी कृतियों के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में चले समारोह के दौरान जाने-माने ओज के कवि हरिओम पंवार मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच पुस्तक का लेखन और प्रकाशन करने के लिए वेदपाल सिंह के साथ-साथ उत्कर्ष साहित्यिक मंच के पदाधिकारियों को भी बधाई प्रेषित की।
इस कार्यक्रम के दौरान साहित्य क्षेत्र की विभिन्न विभूतियों में वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा, पूर्व कुलपति संतोष शर्मा, वरिष्ठ लेखक निर्मल गुप्त, वरिष्ठ अधिवक्ता निम्बस के निदेशक रामकुमार शर्मा, तरुण ढाका, सत्यवीर सिंह डागर, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह, डा. देवराज सिंह, लव कुमार, डा. रविन्द्र राणा, सरधना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, सतवीर सिंह चांदना कल्पना पांडे आदि मंचासीन रहे। सभी मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बरखा शर्मा ने किया। उत्कर्ष प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा और अक्षय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन साहित्यकारों को किया गया सम्मानित
डोरीलाल भास्कर को सुनेहरा नारीत्व के लिए रेनू माथुर को मेरे अपने के लिए, डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा को जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन्स के लिए एम. राशिद अंसारी को शायराना सफर के लिए, श्रीपति प्रसाद चौधरी को जीवन की उत्पत्ति व विकास के लिए प्रो. अशोक त्यागी को एक बदनाम शहीद नाथुराम गोड्से के लिए सम्मानित किया गया। गजराज सिंह बैसला को जीवन का सच और प्रेरक सुक्तियां के लिए, डॉ. भारतीय राजनीति के संपादन के लिए डॉ. अशोक यादव को साझा आलेख संग्रह रेनू अग्रवाल को जीवन प्रबंधन कैसे करें के लिए सीमा मेरठी को फूल खुशबू और मैं के लिए राजेन्द्र सिंह काकराणों को भारत में काकती राज्य के लिए, कैप्टन चन्द्रपाल यादव को कहानियां भविष्य के कर्णधारों की के लिए, सहदेव कुमार को मेरा मेरठ के लिए, मेजर डॉ. देशराज सिंह को महान देशभक्त और स्वामी विवेकानन्द के लिए, धक्कड़ फर्रुखाबादी को चंदा मामा दूर हैं के लिए, महक जौनपुरी को परछाइयां के लिए सम्मानित किया गया।