Monday, September 16

मेरठ: सोतीगंज का शातिर पव्वा समेत दो शिकंजे में

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ: सोतीगंज के शातिर वाहन चोर व कबाड़ी जाकिर ऊर्फ पव्वा को लोहिया नगर पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को धर दबोचा। उसके साथ बदमाश सुमित पुत्र देवेन्द्र निवासी अतरौली भोजपुर गाजियाबाद भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की गई लग्जरी गाड़ियों में शुमार की जाने वाले दो क्रेटा व एक बाइक भी बरामद की गयी है। जाकिर उर्फ पव्वा कितना शातिर है
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई राज्यों की पुलिस इसके पीछे पड़ी थी। इसकी गिरफ्तारी को सोतीगंज में बीते एक पखवाडे से लगातार दबिशें दी जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि यह इतना शातिर है कि चोरी के बाद गाड़ी को कबाड़ियों के यहां कटवाए बगैर ही ठिकाने लगा देता था, मसलन बेच देता था।
करीबियों की माने तो जाकिर उर्फ पव्वा पुलिस के कब्जे में करीब तीन दिन से था। उसको उठा कर ले गये थे, लेकिन पुलिस की लिखा पढ़ी में उसकी गिरफ्तारी शनिवार को बिजली बंबा से दिखाई गयी है। माना जा रहा है कि उठाए जाने के बाद पुलिस उससे बरामदगी में जुटी थी।
Share.

About Author

Leave A Reply