मेरठ 07 मार्च (प्र)। जिले की कुल 382 शराब दुकानों में से करीब एक तिहाई शराब दुकानों का संचालन अब महिलाएं करेंगी। ई-लॉटरी से कुल 382 शराब दुकानों में से 115 दुकानों का आवंटन महिलाओं के नाम हुआ है। जिले की कुल सात मॉडल शॉप्स में से चार महिलाओं के नाम रही। इस तरह मॉडल शॉप में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के नाम रही।
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जिले की कुल 382 शराब दुकानों का गुरुवार को आवंटन हुआ। देशी शराब की सबसे अधिक 189 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसमें 3299 आवेदन आए थे। 189 शराब दुकानों में 50 दुकानें महिलाओं के नाम रही। इसी तरह जिले में कंपोजिट शराब की कुल 186 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसके लिए 3025 आवेदन आए थे। 186 में से 61 कंपोजिट शराब दुकानें महिलाओं के नाम रही। मॉडल शॉप में महिलाओं ने जबरदस्त बाजी मारी है।
कुल सात मॉडल शॉप के लिए 125 आवेदन आए थे, जिसमें से सात के नाम आवंटन हुआ। सात मॉडल शॉप में से चार महिलाओं के नाम रही।पहली बार 382 शराब दुकानों में 115 का आवंटन महिलाओं के नाम हुआ है।
डॉली, संदीप कौर, दीप्ति गुप्ता, सीमा के नाम मॉडल शॉप जिले में कुल सात मॉडल शॉप चौपल स्ट्रीट, शास्त्रीनगर, खिर्वा चौराहा, ध्यानचंद नगर, सत्यम पैलेस, बागपत रोड और मवाना में है, जिसमें खिर्वा चौराहा डॉली बंसल, ध्यानचंद नगर संदीप कौर, सत्यम पैलेस दीप्ति बाला गुप्ता, मवाना सीमा रेढू के नाम निकला है।
कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मेरठ जिले की कुल 382 शराब दुकानों का ई-लॉटरी से आवंटन किया गया। इन दुकानों से आबकारी विभाग को लाइसेंस शुल्क के तौर पर 109 करोड़ 88 लाख 68 हजार रुपये प्राप्त होंगे। हालांकि विभाग को 1000 करोड़ से अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में आवंटन प्रक्रिया ई-लॉटरी से संपन्न हुई। जिले में कुल 382 शराब की दुकानों के लिए 2807 आवेदकों से 6449 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से सात आवेदनों को अपूर्ण पाए जाने पर अस्वीकृत किया गया। लॉटरी दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस दौरान शासन की ओर से नामित ऑबजर्वर अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण, डीएम डा.विजय कुमार सिंह, एसएसपी डा.विपिन ताडा, उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।