Saturday, July 27

कथा सुनने के बहाने मंदिर में चेन चोरी करते पकड़ी गईं 11 महिलाएं

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुरादाबाद 26 सितंबर। मुरादाबाद में एक मंदिर में चल रही भागवत कथा में चोरी करते 11 महिलाएं अरेस्ट की गई हैं। इनमें से 7 महिलाएं मेरठ की रहने वाली हैं। मंदिर में भागवत कथा सुनने के बहाने घुसी इन महिलाओं ने 3 महिलाओं और एक पुरुष की चेन उड़ा दी थी। चेन चोरी होने पर शोर मचा तो मंदिर का गेट बंद करके तलाशी ली गई। इस दौरान ये पूरा गैंग पकड़ में आया।

पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वो एक गैंग के रूप में काम करती हैं। शादी-ब्याह या कथा-भागवत में पहुंचकर एक ग्रुप में टारगेट को कवर करके उसके आभूषण चोरी कर लेती हैं। इसके बाद धीमे से वहां से पूरा गैंग खिसक जाता है। पुलिस ने पकड़ी गई सभी 11 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र में स्थित चूं चूं वाला मंदिर की है। हरि संकीर्तन मंडल मंदिर चूं चूं वाला मंडी बांस कमेटी के अध्यक्ष रचित अग्रवाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि मंदिर में 21 सितंबर से श्रीमदभावगत कथा का आयोजन चल रहा है। 24 सितंबर को रात करीब 9 बजे मंदिर में कई महिलाओं की चेन चोरी होने का शोर मचा।

आयोजन में उपस्थित गीता अग्रवाल, जोली अग्रवाल, माया रानी अग्रवाल और संजीव कुमार अग्रवाल की सोने की चेन किसी ने चोरी कर ली थी। मंदिर में सोने की चेन चोरी होने का शोर मचने पर मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद जब छानबीन और तलाशी शुरू हुई तो 11 महिलाएं पकड़ में आईं।

मंदिर समिति के अध्यक्ष रचित अग्रवाल के अनुसार पुलिस को कॉल करके मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से तलाशी कराई तो इनके पास से चोरी की गई 4 में से तीन चेन बरामद हो गईं। जबकि चौथी चेन हाथ नहीं आई। पुलिस इन सभी को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान नीतू (26 साल)पुत्री रामचंद्र निवासी गुप्ता कालोनी थाना टीपी नगर मेरठ, सिमरन(23 साल) पत्नी रंजीत सिंह निवासी गुप्ता कालोनी मेरठ, सुमन (40 साल) पत्नी अजय निवासी जाग्रति विहार थाना मेडिकल मेरठ, सुनीता(40 साल) पत्नी प्रदीप निवासी नई बस्ती थाना टीपी नगर मेरठ, कमला (50 साल) पत्नी राम चंद्र निवासी गुप्ता कालोनी थाना टीपी नगर मेरठ, जमुना देवी (45 साल) पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी नई बस्ती थाना टीपी नगर मेरठ, लीला देवी (57 साल) पत्नी राजकुमार निवासी नई बस्ती मेरठ, राखी (27 साल) पत्नी वीर सिंह निवासी लाल बाग गली नंबर 13, मुगलपुरा, खुशी (19 साल) पुत्री राजू निवासी मुगलपुरा, गुड़िया (25 साल) पत्नी अजय निवासी मुगलपुरा और सुनीता (22 साल) पत्नी मनोज निवासी मुगलपुरा शामिल हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply