Saturday, July 12

मेरठ जोन में 72 घंटे में 16 मुठभेड़, 18 को लगी गोली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 मई (प्र)। मेरठ जोन के सात जनपदों में 72 घंटे के दौरान 16 पुलिस मुठभेड़ में 18 अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एक इनामी बदमाश समेत 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सबसे ज्यादा पांच पुलिस मुठभेड़ मुजफ्फरनगर में हुईं। शामली में 25 हजार का इनामी पकड़ा गया।

एडीजी भानू भास्कर ने बताया कि मेरठ के सरधना में लुटेरे शहनवाज निवासी बागपत से सामान बरामदगी के दौरान मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में शहनवाज के पैर में गोली लगी। उसके साथी नौशाद, उसकी पत्नी नौशावा निवासी बागपत को भी गिरफ्तार किया। बुलंदशहर के अनूपशहर में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में नकली नोटों के सौदागर हन्नी वर्मा व अनुज वर्मा निवासी पीतल नगरी मुरादाबाद के पैर में गोली लगी। 45 हजार के नकली नोट बरामद हुए। खुर्जा देहात में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित रविंद्र निवासी बुलंदशहर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। बागपत में चेकिंग के दौरान गैंगस्टर सुमित निवासी बागपत नरे पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुमित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बागपत में ही लुटेरा अरविंद मुठभेड़ में घायल हो गया। हापुड़ के सिंभावली में खड़े वाहनों से तेल चोरी करने के आरोपित वसीम, समानू, गुलफाम व हासिम की पुलिस ने घेराबंदी की तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वसीम घायल हो गया। सहारनपुर में नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान आदेश निवासी शामली मुठभेड़ में घायल हो गया । सहारनपुर में ही मुठभेड़ में लुटेरा यूनुस घायल हो गया। सहारनपुर के लाखनौर में मुठभेड़ में कार सवार निवासी कलसी घायल हो गया। मुजफ्फरनगर में बंद फैक्ट्री में वाहन चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में वाहिद निवासी मेरठ, आसिफ निवासी जानी के पैर में गोली लगी। बदमाश सलीम उर्फ सोनू डान को गिरफ्तार किया गया । भौराकलां पुलिस से हुई मुठभेड़ में आदिल पैर में गोली लगने के जख्मी हुआ। कोतवाली नगर पुलिस ने हाईवे पर सुहैल और अलम उर्फ चूहा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी । शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में सलीम को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी। शामली में गोहत्या के आरोपित इशाम को गिरफ्तार किया। 25 हजार के इनामी सलमान के पैर में गोली लगी। कांधला में रवि अपहरण कांड के आरोपित गुलाब से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। पैर में गोली लगी गई।

Share.

About Author

Leave A Reply