Thursday, January 29

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में 239 विद्यार्थियों को मिली उपाधि

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 जनवरी (प्र)। लाला लाजपत राय स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव व दीक्षान्त समारोह में 239 विद्यार्थियों को डिग्री से नवाजा गया। इस मौके पर शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 45 गोल्ड मेडल और दो चल विजयंती तथा 244 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एमबीबीएस में रूशाने चार वर्षों में सर्वाधिक अंक हासिल कर ओवर ऑल टॉपर बनी, जबकि याना कौशिक फाइनल इयर में टॉपर बनीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने डिगी हासिल करने वाले विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे एआई का सहारा लेकर चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाएं।

मेडिकल कॉलेज में सुबह शोभायात्रा निकाली गई, जो ऑडिटोरियम पर संपन्न हुई। यहां सरस्वती वंदना के बाद ब्रिगेडियर (प्रोफेसर) डॉ. राकेश गुप्ता, निदेशक, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के कायवाहक कुलपति प्रो. हरे कृष्ण, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता व उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक ने लीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एमबीबीएस के 99 विद्यार्थियों व स्नातोत्तर के 140 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ दी गई। मेडिकल कॉलेज की डीन एकेडमिक डॉ. प्रीति सिन्हा ने विद्यार्थियों को चिकित्सीय शपथ दिलाई। डॉ. गौरव गुप्ता ने पदक व प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों को प्रस्तुत किया।

इस वर्ष छात्रों को 45 गोल्ड मेडल, विभिन्न विषयों में 102 विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ 244 प्रमाण पत्र व दो चल वैजयन्ती दी गई। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने कहा कि एआई से मानव कार्य खत्म नहीं होगा, बल्कि कार्यों को बेहतर बनाया जा सकता है चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में चिकित्सक एआई का सहारा लेकर और बेहतर बनाएं। यह केवल डिग्री नहीं बल्कि मानव सेवा की अहम जिम्मेदारी है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कॉलेज के 60 वर्षों के इतिहास से लेकर अब तक हुए विकास और चल रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में कालेज की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया गया व क्लीनिक सोसायटी की अध्यक्षा डॉ. नेहा सिंह व अन्य सदस्यों को सम्मनित किया गया।

इस वर्ष प्राचार्य की पहल पर प्रथम बार एम.बी.बी.एस. के पाँचों चरणों में मेडिकल छात्र व छात्राओं लारा दी गई रेटिंग के आधार पर आदर्श शिक्षकों का अवार्ड डॉ. अन्तिमा गुप्ता, डॉ. प्रो. मोनिका शर्मा, डॉ. प्रो. विनीत शर्मा, डॉ. प्रो. रचना चैधरी, डॉ. प्रो. गौरव गुप्ता व डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक उप प्रधनाचार्य के दिशा निर्देशन में डॉ. गौरव गुप्ता लारा किया गया। संचालन डॉ. अन्शु टण्डन, डॉ. मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय डॉ. धीरज राज आभार जताया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. गोपाल कृष्ण, डॉ. लोकेश सिंह, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ. शुभम यादव, डॉ. राजकुमार गोयल, डॉ. राहुल सिंह, सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, सुशील कुमार ने योगदान दिया।

इन्हें मिले उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रमाण पत्र
फाइनल वर्ष एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-2 में डॉ याना कौशिक को दो गोल्ड मेडल व 06 प्रमाण पत्र दिये गये वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही।
डॉ. रूशाने जैहरा एक गोल्ड मेडल व 3 प्रमाण पत्र के साथ लितीय स्थान पर रही। डॉ. रूशाने जैहरा को एमबीबीएस के सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया गया।
फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-1 में लिजा बाली 2021 बैच को 4 गोल्ड मेडल व 8 प्रमाण पत्र लेकर प्रथम स्थान पर रही एवं इन्हें बेस्ट एकडमिक स्टूडेन्ट के लिए एसके गोयल गोल्ड मेडल मिला। वह प्रमाण पत्र प्राप्त कर लितीय स्थान पर रहे।
फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-1 ( बैच 2022 ) में प्रेरणा दो गोल्ड मेडल व 6 प्रमाण पत्र लेकर प्रथम रही जबकि पलक शर्मा 3 प्रमाण पत्र प्राप्त कर लितीय स्थान पर रहे।
एमबीबीएस लितीय प्रोफेशनल (बैच 2022) में लियांशी अग्रवाल ने दो गोल्ड मेडल व 6 प्रमाण पत्र के साथ प्रथम स्थान पाया तथा इशिता सिहं एक गोल्ड मेडल व 4 प्रमाण पत्र के साथ लितीय स्थान पर रही।
एमबीबीएस लितीय प्रोफेशनल ( बैच 2023) में वंशिका सिंघल दो गोल्ड मेडल तथा 7 प्रमाण पत्र के साथ प्रथम स्थान पर रहीं जबकि अवनी दत्ता एक गोल्ड मेडल व 7 प्रमाण पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल में शिवम दो गोल्ड मेडल व 6 प्रमाण पत्र लेकर प्रथम स्थान पर रहे। सौम्या अग्रवाल एक गोल्ड मेडलव 4 प्रमाण पत्र लेकर लितीय रही।
2020 बैच की डॉ. गौरी मल्होत्रा ने बेस्ट इन्टर्न की डॉ. रजनी व डॉ. जीएस गुप्ता चल वैजयंती प्राप्त की।
2022 बैच के आयुष दिक्षित ने मोस्ट पॉपुलर स्टूडेन्ट की शिवराज मैमोरियल चल वैजयंती प्राप्त की।
2022 बैच की इशिता सिंह ने स्टूडेन्ट ऑफ दा ईयर का प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इशिता ने इस वर्ष की यूएसएमएलई की परीक्षा उत्तीर्ण की।
2021 बैच के स्नातकोत्तर विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मेडिसिन विभाग में डॉ. साक्षी जुयाल, बाल रोग विभाग में डॉ. दिशू अग्रवाल (एमडी) एवं डॉ. अमित श्रीवास्तव (डीसीएच), स्त्री रोग विभाग में डॉ. पंखुड़ी श्रीवास्तव, सजरी विभाग में डॉ. लक्ष्य पाहवा, चर्म रोग विभाग में डॉ. सुप्रिया गौतम, नेत्र रोग विभाग में डॉ. शिल्पी, कम्युनिटी मेडिसिन में डॉ रक्षित एवं पैथोलॉजी विभाग में डॉ. नेहा गुप्ता को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। 2022 बैच के स्नातकोत्तर विषयों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मेडिसिन विभाग में डॉ मनीष कुमार, बाल रोग विभाग में डॉ देवाश यादव, स्त्री रोग विभाग में डॉ साक्षी सिंह, सजरी विभाग में डॉ. अनुज कुमार, चर्म रोग विभाग में डॉ नीतू सिंह, नेत्र रोग विभाग में डॉ श्रद्धा भारताज, फार्माकोलॉजी विभाग में डॉ आकांक्षा सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन में डॉ. कृति सिंह व पैथोलॉजी विभाग में डॉ. शिखा चौधरी को स्वर्ण पदक दिए गये।

Share.

About Author

Leave A Reply