मेरठ 29 सितंबर (प्र)। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने जनपद में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे 25 बदमाशों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव उलधन के सर्वाधिक छह बदमाश जिला बदर की कार्रवाई की जद में आए हैं। इसके अलावा किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोड़ा निवासी दो बदमाशों को हर सप्ताह सोमवार को थाने में उपस्थित होकर हाजिरी देने के आदेश दिए गए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सत्यप्रकाश ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी 25 बदमाशों पर जिला बदर के लिए कार्रवाई की है। इन बदमाशों के दो से चार माह तक जनपद में रहने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, दो बदमाशों को आदेश दिए कि उनको सप्ताह के हर सोमवार को थाने में उपस्थित होकर हाजिरी लगानी होगी जिला बदर की कार्रवाई की जद में बाप-बेटे भी आए हैं। एडीएम प्रशासन ने जिन बदमाशों को जिला बदर किया है, उनमें खरखौदा थाना के चार बदमाश शामिल हैं। इनमें वसीम पुत्र कय्यूम व कय्यूम पुत्र एहसान निवासीगण ग्राम उधन को 3-3 माह के लिए जिला बदर किया है। वसीम व कय्यूम बाप-बेटे हैं। इसी तरह ग्राम उलधन के ही साहब पुत्र कलवा व फरियाद पुत्र फरमान और आसिफ पुत्र फरमान को तीन-तीन माह तथा दिलशाद पुत्र अहसान को दो माह के लिए जिला बदर कि गया है। इनके अलावा दौराला थाना के ग्राम कैली निवासी अनीस उर्फ कलवा को तीन माह किठौर थाने के ग्राम कायस्थ बड्डा निवासी ईशान उर्फ बैगी पुत्र जीजू को तीन माह मवाना थाना के ग्राम भैंसा निवासी इकबाल पुत्र बाज खान को तीन माह, सरधना थाना के मोहल्ला सराय भटियारी निवासीगण शैफूल पुत्र इस्लाम व फरमान पुत्र इस्लाम को तीन-तीन माह तथा जानी थाना के सिवालखास निवासी साहिल उर्फ नेच्चा पुत्र इकबाल को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है। दूसरी ओर, हस्तिनापुर थाना की डिफेंस कालोनी निवासी गुड्डू उर्फ युधिष्ठर पुत्र बालेश्वर को चार माह, गंगानगर थाने के आकाश उर्फ मूंछ पुत्र राकेश निवासी आजाद नगर को तीन माह तथा ऑकत गुर्जर पुत्र रविंद्र निवासी ईशापुरम को तीन माह, जानी थाना के फरमान पुत्र हनीफ निवासी जानी कला को चार माह, बहसूमा थाने के अंकित उर्फ काँति पुत्र सुभाष को तीन माह व आकाश पुत्र लखपत निवासी ग्राम शाहपुर को दो माह तथा ग्राम भंडौरा क अंकुश उर्फ पहाड़ा पुत्र सुंदर को चार माह के लिए जिला बदर किया है। पल्लवपुरम थाने के गांव पल्हैड़ा निवासी फरमान पुत्र शाहनवाज को तीन माह व हैप्पी पुत्र जोड़ी पुत्र अरविंद कुमार को चार माह, परतापुर थाने सागर कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी सेक्टर- एक रिठानी को चार माह के लिए जिला बदर किया गया है।
बिहार का बदमाश भी जिला बदर
परतापुर थाना पुलिस की संस्तुति के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशास ने बिहार राज्य के धर्मेंद्र पुत्र शिवनाथ मूलनिवासी कुट्टी कट्या वार्ड 3 सहादतपुर, जिला पश्चिमी चम्पारन हॉल निवासी शिव नगर, कताई मिल को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। चार माह तक हर सोमवार थाने पर हाजिरी अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन की अगस्त माह की सूची में किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम बहरोड़ा निवासी शहजाद पुत्र वसी व तालिब पुत्र वासिल भी शामिल हैं। एडीएम प्रशासन ने शहजाद व तालिब को किठौर थाने पर चार माह तक हर सोमवार को हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सत्यप्रकाश का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई पत्रावलियों पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार द्य पर जिला बदर की कार्रवाई की जाती है। कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ये कार्रवाई जरूरी है।
