Thursday, July 31

देह व्यापार और झूठी शादी कर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

बरेली 30 जुलाई। जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लुटेरी दुल्हन ने खुद ही अपने गैंग के एक सदस्य पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, धार्मिक भावना आहत करने और अनैतिक देह व्यापार का आरोप लगाया. पुलिस जांच में यह पता चला कि शिकायत करने वाली महिला और उसके साथी लोगों को धोखा देकर फर्जी शादियां कराते हैं, फिर उनसे पैसों की वसूली की जाती है. जांच-पड़ताल के बाद बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग की बाकी महिला सदस्यों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता की रहने वाली चंदा कुमारी ने 23 जुलाई 2025 को बहेड़ी थाने में लिखित शिकायत दी. आरोप लगाया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के सोमाली गांव का रहने वाले बख्तावार ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. महिला ने बख्तावर पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, धार्मिक भावना आहत करने, गर्भपात कराने, धोखाधड़ी कर अनैतिक देह व्यापार कराने का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस विवेचना में सामने आया कि मुकदमा दर्ज कराने वाली चंदा कुमारी और बख्तावर सहित अन्य साथी झूठी शादियां कराने और अनैतिक देह व्यापार के धंधे से जुड़े हैं.

क्षेत्राधिकार बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता की रहने वाली चंदा कुमारी द्वारा दर्ज कराए मामले की जांच की, तो पता चला कि चंदा का विवाह 8 वर्ष पहले विकास यादव से हुआ था. उनकी 5 साल की एक बेटी भी है. पिछले 2 साल से चंदा कुमारी अपने पति के साथ नहीं रहती. लगभग एक साल पहले वह कोलकाता से रूद्रपुर उत्तराखंड आ गई थी.

रूद्रपुर में पिंकी उर्फ काजल नाम की एक महिला के घर पर वह काम करती थी. पिंकी भी कोलकाता की रहने वाली है. वह काफी समय से रूद्रपुर में ही रहती है. गिरफ्तार किए गए आरोपी बख्तावर और ताहिर दोनों एक-दूसरे से परिचित हैं. ताहिर, रूद्रपुर में पिंकी को पहले से ही जानता था. चंदा से ताहिर की मुलाकात रूद्रपुर में ही हुई. पिंकी पहले से देह व्यापार में लिप्त थी. इसी कारण ताहिर रूद्रपुर आता-जाता था. बख्तावर से चंदा को ताहिर ने ही मिलवाया था. गिरफ्तार आरोपी बख्तावर, राजवीर, गुड्डु उर्फ शरीफ और ताहिर देह व्यापार में पिंकी के माध्यम से संलिप्त थे.

यह लोग कुंआरे, बुजुर्ग और विधुर व्यक्तियों से फर्जी कागजात तैयार कराकर शादी कराते थे. शादी के दो-तीन दिन बाद आरोपी चंदा मौका पाकर पैसा और जेवर लेकर भाग जाती थी. लुटेरी दुल्हन के फरार होने के बाद उसके साथी और महिला पिंकी संबंधित व्यक्ति को कॉल कर धमकाती थी, कि तुमने उसकी बहन को गायब कर दिया है. अब तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे. इसके डर से पीड़ित व्यक्ति पुलिस में शिकायत नहीं करता था. अभी तक की जांच में इस प्रकार तीन प्रकरण सामने आए हैं.

केस नंबर 1: प्रेमपाल कश्यप पुत्र प्रसादी उर्फ सूबेदार, निवासी ग्राम लाल भुजिया, थाना मूसाझाग, जनपद बदायूं के साथ शादी में फर्जी नाम व पता, फर्जी आईडी लगाई गई. चंदा ने राजवीर को अपना भाई बताया और मौका पाकर प्रेमपाल के पास से चांदी की पायल, मंगलसूत्र और 60,000 रुपए लेकर फरार हो गई.

केस नंबर 2: गुड्डू ने चंदा को कविता पुत्री रामपाल सिंह, निवासी ग्राम अकौरा, जनपद हरदोई नाम बताकर मित्रपाल पुत्र नेमीचंद, निवासी ग्राम जैतपुरा, थाना धनूरी, जनपद झुंझूनू, राजस्थान से मिलवाया. दोनों का लिव इन रिलेशनशिव का एफिडेविट बनवाया. मित्रपाल से 1.50 लाख रुपए लेकर चंदा अपने साथी के साथ मौका पाकर फरार हो गई.

केस नंबर 3: इसके बाद गुड्डू व अन्य महिला साथियों ने चंदा को उग्रसेन पुत्र अमीचंद, निवासी ग्राम खौडा, थाना रावतसर, जनपद हनुमानगढ़, राजस्थान के पास भेज दिया. उग्रसेन से भी 1.50 लाख रुपए लेकर चंदा फरार हो गई थी.

फिलहाल, पुलिस ने फर्जी शादी कर ठगी करने वाले गैंग के बख्तावर पुत्र बाबू, निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली, ताहिर पुत्र रियाज अहमद, निवासी ग्राम भौना, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली, गुड्डू उर्फ शरीफ पुत्र अली अहमद, निवासी मोहल्ला गौटिया कस्बा, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली और राजवीर पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम केसरपुर, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली को मंडनपुर कट के पास से गिरफ्तार किया लिया है. इनकी महिला साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Share.

About Author

Leave A Reply