Saturday, July 27

यूपी में 42 एडिशनल एसपी का हुआ तबादला

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 09 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. योगी सरकार ने प्रदेश में 42 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं. यूपी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों का नाम शामिल है. इनमें उन्नाव के एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह का तबादला संतकबीरनगर जिले में कर दिया गया है. प्रतापगढ़ के एएसपी रोहित मिश्रा को बुलंदशहर जिले भेजा गया है.

लखनऊ पश्चिमी में एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बाराबंकी उत्तरी में ट्रांसफर किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर अखिलेश सिंह का उन्नाव भेजा गया है. अखंड प्रताप सिंह का तबादला उन्नाव से लखनऊ किया गया है वो यहां अपर पुलिस अधीक्षक (चुनाव प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मथुरा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह का पश्चिम हरदोई, बिजनौर के एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह को दक्षिण सीतापुर, बरेली अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम मोहन सिंह को बदायूं ग्रामीण भेजा गया है. अजय कुमार सिंह को लखनऊ सीबीसीआईडी कार्यालय में तैनात किया गया है. इनके अलावा गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी का शाहजहांपुर ग्रामीण ट्रांसफर हुआ है. उनकी जगह अब मेरठ यातायात के एएसपी रहे जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव को भेजा गया है. डॉ अरविंद कुमार कन्नौज से मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

गौतमबुद्ध नगर के उपायुक्त विशाल पांडेय अब अंबेडकर नगर की जिम्मेदारी संभालेंगे, रामानंद प्रसाद कुशवाहा को गाजियाबाद से बहराइच भेजा गया है. अरुण चंद्र का तबादला आगरा से सुल्तानपुर कर दिया गया है. शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक ने तबादलों की ये सूची जारी दी है. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादले वाली जगह पर पदों की जिम्मेदारी संभालने के आदेश जारी किए गए हैं.

बताते चले कि  इससे पहले 7 दिसंबर को भी यूपी में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. योगी सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है. जिसे लेकर पहले ही अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी. इस रिव्यू के आधार पर ही सरकार ने तबादले के ये आदेश जारी किए हैं.

Share.

About Author

Leave A Reply