किठौर 29 मई (प्र)। नगर के जीएम इंटर कालेज की अचल संपत्ति पर अवैध कब्जे और प्रबंध समिति के भ्रष्टाचार को लेकर पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर चल रही शब्दवाणों की जंग अब धरातल पर उतर आई है। कस्बे के गणमान्य लोगों ने कलक्ट्रेट में धरना देकर डीएम से प्रबंधक की बर्खास्तगी, कालेज में उसके द्वारा किए गए अवैध कृत्यों, अचल संपत्ति पर भ्रष्टाचार की जांच के साथ मामले के निस्तारण की मांग की है।
गौरतलब है कि किठौर के एक सोशल मीडिया ग्रुप पर पिछले तीन दिन से करीब 75 वर्ष पुराने गांधी मैमोरियल इंटर कालेज की वर्तमान प्रबंध समिति व प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। शुऐब त्यागी एडवोकेट समेत कस्बे के कई लोग प्रबंध समिति के निरस्तीकरण और प्रबंधक की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं। इसक्रम में मंगलवार को शुऐब एडवोकेट और रिफाकत चेयरमैन के नेतृत्व में किठौर के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। उनका कहना था कि किठौर में गांधी मैमोरियल इंटर कालेज की स्थापना यहीं के शिक्षाविद यूनुस खां उर्फ भाईजान ने की थी। बताया कि 20 वर्ष पूर्व तक इस कालेज में दो हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। चकबंदी खसरा 2521 व 2515 मूसिया तालाब की भूमि इस आशय से कालेज के नाम करा दी गई कि मत्स्य पालन के साथ भूमि से अर्जित समस्त आय कालेज की आवश्यकतानुसार व्यय की जाएगी।
शुऐब आदि का आरोप है कि वर्तमान प्रबंधक ने कालेज की संपत्ति और आए से निजि विकास शुरू कर दिया। नतीजा कालेज की स्थिति दयनीय होने के साथ छात्र संख्या भी 100-150 पर सिमट गई। जिससे दर्जनों कमरे खाली पड़े रहते है। आरोप है कि प्रबंधक परिवार की दबंगई के कारण कोई व्यक्ति आवाज उठाने को तैयार नही है। शुऐब आदि ने प्रबंधक परिवार पर दबंगई के बल पर प्रबंध समिति में रहने, संस्था की अचल संपत्ति पर लोगों को अवैध कब्जे कराने, कब्जेधारियों को नोटिस भेज उनसे धन की अवैध उगाही करने, कालेज के पश्चिम का रास्ता बेचने, कालेज के तालाब की 12-13 बीघा भूमि पर फिलहाल प्लाटिंग की नीयत से भराव कराने के आरोप लगाते हुए कालेज प्रापर्टी के भौतिक निरीक्षण, प्रबंधक द्वारा कालेज में पूर्व में किए गए अवैध कार्यों की जांच, प्रबंध समिति के निरस्तीकरण और प्रबंधक की बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही कालेज प्रशासक की नियुक्ति और प्रापर्टी के रास्ते कालेज के नाम का बोर्ड लगाने की बात भी कही गई है।
इस संबंध में कालेज प्रबंधक जावेद अली का कहना है कि कालेज की संपत्ति पर वर्षों से 60-70 लोग अवैध कब्जे किए बैठे हैं। प्रापर्टी की कब्जामुक्ति के लिए हर वर्ष लोगों को नोटिस भेजकर एसडीएम को अवगत कराता हूं। इस बार भी तीन दिन पहले मैंने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए तभी से मामला तूल पकड़ रहा है।