Thursday, November 21

बिजली कार्यों में लापरवाही पर चार अधिशासी अभियंताओं निलंबित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 मई (प्र)। प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बिजली कार्यों में लापरवाही पर चार अधिशासी अभियंताओं को निलंबित किया है। यह कार्रवाई राजस्व वसूली में कमी, अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही, उपभोक्तओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान न किए जाने पर दोषी पाए जाने पर की गई है। इनमें अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-पंचम मेरठ मनोज अग्रवाल द्वारा ठीक प्रकार से अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं किया गया। लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभव से उन्हें निलंबित किया गया है।

इसके अलावा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मवाना महेश चंद्र को अपने कार्य में रूचि न लेने व राजस्व वसूली में सार्थक प्रयास न करने, उपभोक्तागणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड किया गया।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बड़ौत कृष्णपाल को उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार, पब्लिक की समस्याओं का समय से निस्तारण न करने और अपने कार्य में रूचि न लेने व असंवेदनशील होने, राजस्व वसूली में सार्थक प्रयास न करने, खण्ड के अन्तर्गत ट्रिपिंग-फी गुंणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान न किए जाने के मामले में निलंबित किया गया है।

वहीं, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-चंदौसी, सुशील कुमार पांडेय को नए संयोजन प्रदान करने में लापरवाही बरतने एवं ट्रिपिंग फी गुंणवत्तापूर्वक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रदान न किए जाने व अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
प्रबंध निदेशक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि जहां कहीं भी अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता से ठीक प्रकार से बर्ताव नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply