Sunday, December 22

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 10 जुलाई (प्र) सच्चा सनातनी हिंदू दल संगठन द्वारा आज देश-धर्म को सुरक्षित रखने व देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए और सबका साथ-सबका विकास का परिणाम व आगामी परिणाम को देखते हुए दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।। साथ ही मांगों को लेकर दस से बारह बजे तक धरना स्थल जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ पर धरना भी दिया गया। जिन मांगों में जनसंख्या नियन्त्रण कानून तत्काल लागू हो।

दो बच्चे वाला टैक्स दे और 14 बच्चे वाला खाये ये नहीं होना चाहिए।. आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं आर्थिक आधार पर हो, क्योकि हर जाति में गरीब हैं।फ्री का राशन व मकान नहीं रोजगार दो। यूपीएससी उर्दू स्टडी समाप्त करो या वैदिक को मान्यता दो। अल्पसंख्यक, वक्फ बोर्ड को समाप्त करो या हिन्दू बोर्ड बनाओ क्योकि किसी भी मुस्लिम देश में हिन्दू बोर्ड नहीं है तो यहां अल्पसंख्यक व वक्फ बोर्ड क्यों ? गुरूकुल खुलवाओ, रामायण और गीता को पाठ्यक्रम में जोडो। सांसद व विधायको की पेंशन भत्ते बन्द करो क्योकि ये राज्य कर्मचारी टेस्ट पास नहीं है। गलती से जनता द्वारा अपराधी चुन लिये जाते हैं। राज्य कर्मचारियों की पेंशन बहाल करो। यूनिफार्म सिविल कोर्ट तत्काल लागू हो।

ज्ञापन एवं धरने के कार्यक्रम में चहन सिंह बालियान राष्ट्रीय अध्यक्ष, योगी-योगेन्द्र कुमार राष्ट्रीय संयोजक, आशीष सिंह, ओमवीर चौहान अशोक चौहान, रविंद्र ध्यानी, पवन त्यागी, शिवहरि, परविन्द्र, रूपचंद सागर, कपिल, सोनू, उदयवीर, ओमवीर, जितेंद्र,मनीष कश्यप, राजीव शाही ,सोहराज सिंह, शिवहरि सैनी, अमन भारद्वाज जितेंद्र, संतोष, मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।।

Share.

About Author

Leave A Reply