Sunday, December 22

10 लाख के बदले 10 करोड़ बनाने का झांसा देकर तांत्रिक ने किसान से की ठगी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 10 जुलाई (प्र)। मेरठ में तांत्रिक ने हिंदू पंडित बनकर 10 लाख के बदले 10 करोड़ बनाने का झांसा देकर फरीदाबाद के किसान से ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने जब अपने 10 लाख वापस मांगे, तो तांत्रिक ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. अपनी सुरक्षा और ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंच गया. जहां उसने अपनी दास्तान मीडिया के सामने बयां की.

हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले लख्मी 10 लाख की ठगी का शिकार हो गए. लख्मी की काफी समय से फाइनेंशियल स्थिति खराब चल रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसको तांत्रिक से मिलवाया. तांत्रिक ने खुद को हिंदू पंडित बताया. उसने बताया कि वह 10 लाख रुपए का इंतजाम कर ले. वह उसके 10 करोड़ रुपए कर देगा.

लख्मी तांत्रिक के झांसे में आकर अपनी जमीन बेचकर तांत्रिक को 10 लाख रुपए की रकम दे दी. तांत्रिक में पंडित बनकर घर में पूजा पाठ शुरू कर दी. बाकायदा अनुष्ठान किया गया और फिर पीड़ित को नोटों भरा बक्सा भी दिखाया. आरोप है कि रुपए लेने के बाद तांत्रिक लख्मी को झांसा देने लगा. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के बारे में जानकारी की.पता चला कि तांत्रिक पंडित नहीं बल्कि दूसरे समुदाय से है. उसका नाम इरफान उर्फ हकीम है.

वहीं पीड़ित किसान का आरोप है कि तांत्रिक पंडित बनकर हरिद्वार में रहता है. तांत्रिक ने किसान को पहले संदूक में रुपए दिखाए और फिर उसे अपने झांसा में ले लिया. किसान का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक रुपए मांगने पर तंत्र विद्या के जरिए, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित किसान एसएसपी से तांत्रिक पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने पीड़ित किसान को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Share.

About Author

Leave A Reply