Thursday, December 26

बच्चा पार्क से सदर तहसील तक अवैध मकान होंगे ध्वस्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 जुलाई (प्र)। बच्चा पार्क चौराहे से सदर तहसील तक जलीकोठी नाले के ऊपर से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड निर्माण के प्रोजेक्ट को लेकर एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा ने सेतु निगम के अभियंताओं के साथ प्रोजेक्ट के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान 75 अवैध कब्जे मिले, जिन्हें हटवाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की मदद ली जाएगी। साथ ही इस प्रोजेक्ट का नया प्रस्ताव बनाकर राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम भेजेगा।

एलिवेटेड रोड बनाने का पूर्व में प्रस्ताव सेतु निगम द्वारा तैयार किया गया था। करीब 47.31 करोड़ की लागत अनुमानित की गई थी। नगर निगम इस प्रस्ताव का अध्ययन कर नया प्रस्ताव तैयार करेगा। नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के समय यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस 700 मीटर लंबाई के प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के 250 मीटर हिस्से में जलीकोठी नाले के दोनों ओर 75 अवैध कब्जे हैं। पक्के मकान या गोदाम बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। सेतु निगम के अभियंताओं ने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी अनिल धींगरा के समय भू-राजस्व की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था। उस वक्त भी यही स्थिति मिली थी। नगर आयुक्त ने कहा कि सबसे पहले अवैध कब्जे हटाने होंगे।

इसके लिए भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना होगा । अवैध कब्जेदारों को पहले भी नोटिस दिए गए थे। एक बार फिर उन्हें स्वयं हट जाने के लिए नोटिस दिया जाएगा। अवैध कब्जे हटने के बाद राज्य स्मार्ट सिटी योजना में नया प्रस्ताव भेजकर धनराशि की मांग शासन से की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply