Sunday, December 22

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की अनुशासन समिति का गठन, भव्य राज राठी हेड बॉय व नंदिनी सिंह हेड गर्ल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 22 जुलाई (प्र) गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज अनुशासन समिति का गठन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन इलमा ताज द्वारा किया गया। समिति में भव्य राज राठी को हेड बॉय व नंदिनी सिंह को हेड गर्ल चुना गया। करन छारी को बाईस हैड बॉय तथा जसलीन कौर को वाइंस हेड गर्ल बनाया गया। हार्दिक मंगा एवं दिव्यानशी स्कूल के स्पोर्ट्स कप्तान के लिए नामित किए गए तथा कार्तिकेय जोशी एवं अंशी को स्कूल के वाईस स्पोर्ट्स कप्तान बनाया गया। मोहम्मद तैय्यब तथा अनन्या माहेश्वरी एक्टिविटी इंचार्ज एवं गोपाल शर्मा और राफका वाइस एक्टिविटी इंचार्ज बनाए गए। स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज श्री सुशील चौधरी नीरू बाला एवं अंकुर पंवार के नेतृत्व में कृष्णा जैन और उदिता गौड़ को डिसिप्लिन इंचार्ज तथा आर्यन वर्मा और आकृति चौहान को वाईस डिसिप्लिन इंचार्ज बनाया गया।

भाई वीर सिंह हाउस कप्तान दक्ष माहेश्वरी एवं अंशिका राज वर्मा और प्रियांशु व वंशिका को वाईस हाउस कप्तान चुना गया। गुरु गोविंद हाउस कप्तान शोर्य सिंह एवं महिका अग्रवाल बने तथा नित्यम शर्मा इंशिता चौधरी वाईस हाउस कप्तान रहे। हरी सिंह नलवा हाउस कप्तान रिहान एवं अंशिका भंडारी तथा वाईस हाउस कप्तान रोहित कुमार एवं शिवांशी को चुना गया। महाराजा रणजीत सिंह हाउस के कप्तान आयुष कुमार एवं जोया रहे तथा हर्ष ढाका व वंशिका सोम को वाईस हाउस कप्तान बनाया गया । क्लासवाइज 50 बच्चों को प्रीफेक्ट के बच भी लगाए गए।

साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने समिति के लिए चयनित सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और अपने कार्य को निष्ठा से करने को कहा साथ ही अनुशासन की महत्ता और नेतृत्व की क्षमता जाग्रत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेड मिस्ट्रेस प्रभा राव, विशाल गौड़, अंजिल शर्मा, विलायत हुसैन, शीरी, गुंजन जन एंव सभी हाउस वार्डन ने सहयोग किया।

Share.

About Author

Leave A Reply