मेरठ 22 जुलाई (प्र)। पाँचली खुर्द बागपत, रोड स्थित स्टेप टू सक्सेस स्कूल में 20 जुलाई 2024 को छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एस० एच० ओ०थाना जानी के प्रजन त्यागी को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन अंशु बंसल, विद्यालय प्रबंधक संजय बंसल एवं ग्रुप श्डायरेक्टर पी० के० वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके पश्चात् छात्रों ने ग्रुप सोंग , ग्रुप डांस, लघु नाटिका आदि के द्वारा सभी के मन को मोह लिया । विद्याथियों का चुनाव मतदान में उनके साक्षात्कार के उपरांत सम्पन्न हुआ प्रतिभाशाली उम्मीदवारों के नाम की घोषणा प्राचार्या बबीता पाराशर ने की । इस अवसर पर सभी को उनके पद के अनुरूप बैच पहनाकर अलंकृत किया गया। विद्यालय की हैड गर्ल के रूप में कु० ऋद्धिमा तथा हेड ब्वॉय के रूप में अंकुश यादव ,स्कूल कप्तान राज चौधरी क्रीडा कप्तान हर्षित चौधरी ,साहित्यिक हेड कनक तथा गतिविधि हैड के रूप में पूर्वी का चयन किया गया। इसके साथ ही साथ चारों सदनों के कप्तान ,उप कप्तान एवं मॉनिटर और प्रीफेक्ट का चयन किया गया है इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक संजय बंसल ने अपने सुविचारों से छात्रों को लाभान्वित कराया तथा प्राचार्या महोदया बबीता पाराशर ने विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएंँ दी।