मेरठ 29 जुलाई (प्र)। लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर बसपा की करारी हार के बावजूद पार्टी जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल पर पार्टी नेतृत्व का भरोसा बरकरार रहा। जिले की नई कमेटी का गठन पुराने पैटर्न पर कर दिया गया। अब जल्द जिले की तरह ही विधानसभा क्षेत्रवार नई कमेटी का गठन होगा।
रविवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली, मेरठ-सहारनपुर-मुरादाबाद मंडल के सेक्टर प्रभारी गिरीश चंद जाटव, सेक्टर प्रभारी राजकुमार गौतम, दारा सिंह प्रजापति ने जिला और मंडल प्रभारियों की सिफारिश पर मेरठ जिले की नई कमेटी घोषित कर दी है।
जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गई है। हसीन यासिन को जिला उपाध्यक्ष, जितेन्द्र गौतम को जिला महासचिव, पुष्पेन्द्र गौतम को जिला सचिव, त्रिलोक चंद शर्मा को कोषाध्यक्ष और ऋषि गौतम, मुनकाद जिमोरी, उमेश चंद्र गौतम को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। अब जल्द विधानसभा क्षेत्रवार इसी तरह कमेटी की घोषणा की जाएगी। बसपा नेताओं का मानना है कि नई कमेटी पार्टी के पुराने पैटर्न पर बनाई गई है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब बसपा नेतृत्व हर वर्ग को जोड़कर काम करना चाहती है। इसके लिए कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।