Sunday, December 22

कारीगर लाखों का सोना लेकर फरार, एफआईआर दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 जुलाई (प्र)। देहलीगेट थाना के जत्तीवाड़ा कुम्हारों वाली गली से एक कारीगर लाखों का सोना लेकर गायब हो गया। मजदूरी पर सोने के आभूषण बनाने वाले कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुम्हारों वाली गली में डालमपाड़ा निकट रामनवमी मंदिर निवासी सागर मल पुत्र समर मल मजदूरी पर सोने के आभूषण बनाने का काम करते हैं। उनके यहां से कई कारीगर मजदूरी पर आभूषण बनाने का काम करते हैं। जत्तीवाड़ा स्थित प्रतिष्ठान पर ही आभूषण बनाने का काम तमाम कारीगर करते हैं।

विगत तीन अप्रैल को कारीगर संजीत आचार्य पुत्र फेलू राम आचार्य निवासी पालसपाई दासपुर पश्चिम मिदनापुर को 60 ग्राम सोना अंगूठी बनाने के लिए दिया गया था। आरोप है कि नौ मई की रात डेढ़ बजे कारीगर संजीत अंगूठी बनाने के लिए दिया सोना लेकर भाग गया। कारोबारी ने बताया कि संजीत की इस हरकत की जानकारी उन्हें सीसीटीवी फुटेज से लगी। पौने चार लाख रुपये की कीमत का सोना लेकर संजीत भागा है। कारोबारी ने बताया कि अभी तक वह फरार हुए कारीगर के भाई से ही सोना दिलाने को कहता रहा, लेकिन अब उसके भाई ने भी मदद से हाथ खडे कर दिए हैं। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी है।

तहरीर के आधार पर थाना देहलीगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोना लेकर फरार हुए कारीगर की तलाश की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो मेरठ से एक पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल भी भेजी जा सकती है। शहर सराफा बाजार से बंगाली कारीगरों के सोना लेकर भागने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों करोड़ों रुपए कीमत का बताया जा रहा सोना लेकर एक बंगाली कारीगर सदर सराफा से भी भाग गया था। शहर सराफा बाजार की यदि बात करें तो इस प्रकार की घटनाओं की शिकायतों का अंबार थाना देहलीगेट में लगा हुआ है।

Share.

About Author

Leave A Reply