Thursday, November 21

लगातार तीसरे साल मेरठ जोन बना स्टेट बास्केटबाल चैंपियन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 जुलाई (प्र)। सीआइएससीई की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप के अंडर-19 वर्ग में मेरठ जोन की टीम विजेता रही। जोन ने लगातार तीसरे वर्ष इस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। टीम में शामिल सेंट मेरीज एकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके चलते एकेडमी के अंडर-19 वर्ग के तीन और अंडर-17 वर्ग के एक खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

चैंपियनशिप का आगरा में 25 से 28 जुलाई तक आयोजन हुआ। इसमें मेरठ जोन की टीम ने अंडर- 19 कैटेगरी में लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में बरेली को एक तरफा मुकाबले में 50-23 से हराया। रविवार सुबह हुए फाइनल में प्रयागराज को 40-10 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम में शामिल अंडर 19 वर्ग में विनायक आर्य, अभय त्यागी, युमन चौधरी और अंडर 17 वर्ग में अर्जुन राठी का चयन अक्टूबर नोएडा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया। उक्त खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की संयुक्त टीम का इस चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे।

रविवार शाम मेरठ पहुंचने पर एकेडमी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद, सुप्रियर ब्रदर पाल तथा खेल विभाग के प्रभारी आरओ न्यूटन ने खिलाड़ियों, कोच अदन मिर्जा और उमर मिर्जा का स्वागत किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अदन मिर्जा और उमर मिर्जा को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन, सचिव मिर्जा शहबाज बेग, अंकुर पंवार, जीत सिंह धामी आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply