मेरठ 02 अगस्त (प्र)। नगर निगम में रिश्वत लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण बनवाने वालों की तलाश में बृहस्पतिवार को अपर नगर आयुक्त ने छापा मारा। एक बिचौलिये को पकड़ लिया, जबकि चार-पांच बिचौलिये अपने टेबल पर बस्ते छोड़कर भाग गए। अपर नगर आयुक्त ने जन्म-मृत्यु प्रमाण कार्यालय में कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। पकड़े गए बिचौलिये से पूछताछ जारी है।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में सेना के जवान रामवीर सिंह के साथ मारपीट के बाद नगर निगम अधिकारी सक्रिय हो गए। मारपीट करने वाले तीनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की रिपोर्ट नगरायुक्त को सॉपी है। निगम में ही बैठकर कई विचौलिये जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते हैं। शाम चार बजे के बाद बिचौलिये प्रमाण पत्र को कार्यालय में लेकर जाते और कर्मचारियों से साठगांठ कर उनको जारी कराते हैं। काफी दिन से इसकी शिकायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह पहले भी कर चुके हैं।
बृहस्पतिवार शाम अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने प्रवर्तन दल की टीम लेकर निगम परिसर में छापा मारा। अपर नगर आयुक्त विचौलिये को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में ले आए। उसकी सांठगांठ किस अधिकारी या फिर कर्मचारी से है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अपर नगर आयुक्त ने विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात पुलिस से कही है। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। अपर नगर आयुक्त ने बताया है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिचौलियों को निगम परिसर से भगाने का प्रयास जारी है। निगम परिसर में फोटो स्टेट की दुकानों पर पोस्टर चस्पा कराए। जिस पर लिखा है कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय में पहुंचकर आवेदन करें।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नाराजगी जताई
अपर नगर आयुक्त के छापा मारने के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने भी नाराजगी जताई। डॉ. गजेंद्र ने कहा कि मैं अधिकारी हूं और मुझे भी सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ता है वहां इतनी गंदगी है कि एक मिनट रुकना भारी है। जिस पर अपर नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फोन किया की सफाई करने के निर्देश दिए।