Monday, December 23

मेडा की टीम ने पीएल शर्मा पर तीन कोचिंग सेन्टरों पर लगाई सील

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अगस्त (प्र)। दिल्ली में कोचिंग संस्थान में पानी भरने से हुई। तीन छात्रों की मौत के बाद भवनों के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहीं व्यावसायिक गतिविधियों को रोकने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को मेडा का प्रवर्तन दस्ता पीएल शर्मा रोड पहुंचा। दस्ते को देखते ही कोचिंग संचालकों में खलबली मच गई। कोचिंग संचालकों ने सील लगाने की कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन मेडा की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। मेडा के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए बेसमेंट में चल रहे पीएल शर्मा रोड के दो और नेहरू रोड के एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया।

मेडा के प्रवर्तन दस्ते ने पीएल शर्मा रोड पर अध्यापन एकेडमी भवन के बेसमेंट में सचिन त्यागी के लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर को सील किया। इस दौरान कोचिंग संचालक ने विरोध जताया। कहा कि उसने पहले ही सामान हटा लिया है। फिर बेसमेंट को सील क्यों किया जा रहा है। इस पर उप प्रभारी प्रवर्तन मनोज सिसौदिया ने कहा कि बेसमेंट में कोचिंग का स्ट्रक्चर मौजूद है। विरोध के बीच मेडा ने सील लगा दी। इसके बाद पीएल शर्मा रोड पर ही टीम विजय श्री कांप्लेक्स पहुंची। यहां बेसमेंट के अंदर चल रही लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर को सील किया गया। कोचिंग सेंटर पहले से बंद चल रहा था। सहदेव सिंह के इस कोचिंग सेंटर को सील करने के बाद मेडा की टीम नेहरू रोड पहुंची। यहां बेसमेंट में संचालित देवेंद्र चौधरी के कोचिंग सेंटर पर सील लगाई गई। यहां भी विरोध का प्रयास हुआ। इस कार्रवाई के दौरान मेडा के तीन अवर अभियंता भी मौजूद रहे। उप प्रभारी प्रवर्तन ने कहा कि तीनों कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे थे। भवन के मानचित्र में बेसमेंट की स्वीकृति स्टोर के लिए ली गई थी। स्टोर के बजाय उसमें व्यावसायिक गतिविधि चल रही थीं।

Share.

About Author

Leave A Reply