Monday, December 23

हवाई अड्डा जैसा बनेगा सिटी स्टेशन, 252 करोड़ रुपये में बदलेगी सूरत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 02 अगस्त (प्र)। नया सिटी रेलवे स्टेशन भव्य बनेगा 110 साल पहले ब्रिटिश हुकूमत में बने सिटी स्टेशन की सूरत 252 करोड़ रुपये में बदलेगी।
सांसद अरुण गोविल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री से मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण और नए डिजाइन के बारे में विस्तार से चर्चा की। अरुण गोविल ने बताया कि स्टेशन को चार मंजिला बनाया जाएगा। नया स्टेशन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जो पूरी तरह से हवाई अड्डे जैसा बनेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में मेरठ सिटी स्टेशन को शामिल किया गया था। सिटी स्टेशन को विश्व स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा। जल्द ही नए स्टेशन के डिजाइन को फाइनल कर लिया जाएगा।

क्रांति धरा की थीम पर होगा स्टेशन
नए स्टेशन को 1857 की क्रांतिधरा के अनुरूप बनाया जाएगा। स्टेशन परिसर में जनपद के शहीद क्रांतिकारियों की तस्वीर लगी होगी। जिले के इतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक स्थलों की झांकियां भी स्टेशन पर प्रदर्शित की जाएंगी। महाभारत की तमाम स्मृतियां भी यहां दिखाई देंगी।

होटल और कॉन्कॉर्स भी बनाए जाएंगे
चार मंजिला स्टेशन में तीसरी और चौथी मंजिल पर होटल बनाए जाएंगे। फुटओवर ब्रिज की जगह कॉन्कोर्स बनेगा। कॉन्कोर्स से न सिर्फ यात्री प्लेटफार्म पर आवागमन कर सकेंगे बल्कि खानपान व जरूरी सामान भी खरीद सकेंगे। स्वचालित सीढ़ियों से कॉन्कोर्स पर आना-जाना सुगम होगा। साधारण व वातानुकूलित वेटिंग रूम उच्चीकृत होंगे। सबसे नीचे रेलवे लाइन होगी। प्लेटफार्मों को भी बड़ा किया जाएगा। टिकट विंडो के पास लॉज बनेगा, जहां यात्री बैठ सकेंगे। सरकुलेटिंग भी भव्य बनेगा। व्यवस्था ऐसी होगी कि वाहन से उतरकर यात्री सीधे स्टेशन पर प्रवेश कर पाएंगे। यानि स्टेशन पर तमाम सुविधाएं हवाई अड्डे जैसी होगी जो यात्री टिकट लेकर यात्रा करेगा, वो ही स्टेशन में प्रवेश कर सकेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply