Wednesday, January 15

सोमवार मंगलवार को मंदिरों में मनाई जाएगी जन्माष्टमी, होगी फूलों की सजावट और धार्मिक कार्यकम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 24 अगस्त (विशेष संवाददाता) 26 और 27 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी की तैयारियां मंदिरों की प्रबंध समितियों द्वारा जोर शोर से की जा रही है। इसी क्रम में मेरठ के काली पलटन सहित अन्य मंदिरों में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। काली पलटन मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल के अनुसार कोलकाता आदि से आए फूलों से फूल बंगला सजाने की तैयारी है। मंदिर के पुजारी सारंग त्रिपाठी का कहना है कि जन्माष्टमी पर गृहस्थ लोगों को उपवास जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे हमारा शरीर शुद्ध होता है। शहर के प्रमुख देवालय औघड़नाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य व विशाल तैयारी चल रही है। बाहर सड़क, प्रवेश द्वार व निकासी द्वार से लेकर मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर बाल लीला, कंस वध तक की सभी झांकी 12 एलईडी पैनल पर देखने को मिलेंगी। वृंदावन के कारीगर लगभग 40 कुंतल देशी-विदेशी फूलों से राधा गोविंद के फूल बंगले को भव्यता से सजाएंगे। समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंघल ने बताया कि सोमवार को ठाकुर जी चांदी के पालने में झूलेंगे। रात 11 बजे अभिषेक के बाद आरती होगी और जन्म के बाद प्रसाद में सेब-पेड़ा वितरित होगा। 27 को चांदी के पालने में भगवान को झूला झुलाया जाएगा। यहां मेला भी लगता है। मंदिर में होने वाले आयोजनों और यहां कि लाईटिंग को देखने के लिए शहर के हर हिस्से से श्रद्धालु पहुंचते हैं साथ ही श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव में भाग लेकर धर्म लाभ उठाते हैं। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग आते हैं।
दूसरी तरफ शहर के मंदिर सर्राफा बाजार के महादेव, थापरनगर में कृष्ण मंदिर, सदर के वामन भगवान मंदिर आदि में भी झांकियां सजाने के साथ भगवान कृष्ण की लीलाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जन्माष्टमी इस्कॉन के सदस्यों द्वारा मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां की जा रही है।

Share.

About Author

Leave A Reply