मेरठ, 28 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। गत वर्षों की भांति गुरु माता सीता भैसाली के तत्वावधान में तथा श्री गुरु हरिराय साहिब सेवा सोसाइटी के सहयोग से सातवें गुरु श्री गुरु हरिराय जी के प्रकाश पर्व, बाबा दीप सिंह एवं भक्त रविदास जी की जयंती को समर्पित दस दिवसीय कार्यक्रमों की पूर्णता भव्य रूप से सजे विशाल पंडाल में मुख्य समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम में स्त्री सत्संग जत्था हजूरी रागी एवं कीर्तन जत्थों द्वारा गुरबाणी का मनोहारी गायन किया गया, जिससे श्रद्धालु भाव- विभोर हो उठे। इस अवसर पर तख्त श्री हजुर साहिब नदिड़, महाराष्ट्र के जत्थेदार सिंह साहिब जोतिन्द्र सिंह विशेष रूप से पधारे, जिन्होंने अपने प्रवचन में गुरु हरिराय जी की करुणा, प्रकृति प्रेम, बाबा दीप
सिंह के अद्वितीय बलिदान तथा भक्त रविदास जी के समता और भक्ति के संदेश पर प्रकाश डाला। समारोह में सिंह साहिब को श्री सरोपा, कृपाण एवं सम्मान पत्र भेंट कर सत्कार किया गया। अंत में
आयोजकों ने सभी संगत, सेवदारों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए गुरु परंपरा, शहादत और मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
गुरु हरिराय जी का प्रकाश पर्व, बाबा दीप सिंह भक्त रविदास जयंती कार्यक्रम सम्पन्न
Share.
