Wednesday, January 28

खालसा गर्ल्स इंटर कालेज में पुरातन छात्रा सम्मेलन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 28 जनवरी (प्र)। पुरानी सहेलियों से मिलकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दूर से देखकर दौड़ीं और अपनी सबसे प्रिय सहेली को एकाएक गले लगा लिया। शिकायती लहजे में सवाल भी दाग दिया कि यार स्कूल छोड़ने के बाद तुझे हमारी याद नहीं आई…। पढ़ते समय तो एक दिन न आने पर सवालों की झड़ी लगा देती थी। कभी फोन पर ही संपर्क कर लेतीं। बता देतीं मैं ही मिलने आ जाती। कार्यक्रम में जब गीत वो पुराने दिन, दिन गुजर गए, हम किधर गए पीछे मुड़के देखा, पाया सब ठहर गए… की प्रस्तुति दी गई तो देर तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही वहीं, अपनी शिक्षिकाओं से मिलने की खुशी व क्लास में जाकर बैठने की जगह को देखकर भी सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई।मौका था खालसा गर्ल्स इंटर कालेज थापरनगर में पुरातन छात्रा सम्मेलन का।

सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की प्रधानाचार्य सतनाम कौर, मुख्य अतिथि व वर्ष 2022 की पुरातन छात्रा अलीमा व विशिष्ट अतिथि वर्ष- 2023 की छात्रा अलीशा ने किया। सम्मेलन में वर्ष 2018 से लेकर 2024 तक के विभिन्न बैचों की लगभग 50 से अधिक पुरातन छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में स्वागत गीत के साथ ही एक के बाद एक मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य सतनाम कौर ने कहा कि सम्मेलन में यह जानकर गर्व की अनुभूति हुई कि अनेक पूर्व छात्राएं आज विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। समाज में अपना योगदान दे रही हैं।

मुख्य अतिथि वर्ष 2022 बैच की छात्रा एवं शिक्षिका अलीमा ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। पुरातन छात्राओं तान्या, अलीना, आयशा, इरतिफा ने अपने विचार रखे। विद्यालय से जुड़ी स्वर्णिम मधुर स्मृतियों को साझा किया और अपने जीवन के अनुभवों से वर्तमान छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने सभी पुरातन छात्राओं को स्मृति चिह्न स्वरूप उपहार भेंट किए। अंत में ग्रुप फोटो के साथ एक-दूसरे के साथ सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य मेघा शर्मा समेत सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। संचालन पूजा जैन, ईशप्रीत कौर व चंदीप कौर ने संयुक्त रूप से किया।

Share.

About Author

Leave A Reply