मेरठ 28 जनवरी (प्र)। नगर के रोहटा रोड स्थित एक कालोनी के स्वयंभू अध्यक्ष पर चंदा चोरी के आरोप लगाते हुए बारिश में भीगते हुए कमिश्नरी पर विरोध प्रदर्शन कालोनी के सफाईकर्मियों के द्वारा किया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसीएम सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को रोहटा रोड स्थित एक कालोनी के सफाईकर्मी बारिश में भीगते हुए कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचें। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए कि हरेंद्र चौहान ने अपने कुछ खास समर्थकों के साथ पार्क में मीटिंग की। फिर, बिना किसी चुनाव के स्वयंभू अध्यक्ष घोषित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए कि इसके बाद हरेंद्र चौहान ने मनमर्जी चलाते हुए कालोनी के विकास के नाम पर 20 से 30 लाख रुपये का चंदा एकत्रित किया, लेकिन चंदा वसूली के बाद भी कालोनी में न तो किसी तरह के विकास कार्य कराए गए, न ही मेंटीनेंस का कार्य कराया। उलट 12 साल पहले कालोनी को विकसित करने वाले बिल्डर्स पर ही कालोनी में कार्य न कराए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
सफाईकर्मियों ने पिछले आठ महीने से मानदेय नहीं दिए जाने के आरोप हरेंद्र चौहान पर लगाते हुए जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हरेंद्र चौहान के अलावा रेलवे कर्मचारी डीपी तथा प्रोपर्टी डीलर प्रमेंद्र पर बिना किसी चुनाव के मकान मालिकों की सहमति के बिना कमेटी बनाकर चंदा चोरी का काम किया गया है। परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे सफाईकर्मियों ने आरोपियों पर साजिश के तहत कालोनी को गर्त में पहुंचाने तथा कालोनी में गुंडागर्दी का माहौल पैदा करने के आरोप लगाए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसीएम सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आठ माह का रुका मानदेय दिलाने तथा चंदा के नाम पर एकत्रित किए गए 20 से 30 लाख रुपये को कालोनी के मेंटीनेंस कार्य पर खर्च कराने और फर्जी संस्था के स्वयंभू अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की
मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।
