मेरठ 31 अगस्त (प्र)। कालियागढी जाग्रति विहार में बाबा मोहन राम मंदिर में पूजा-पाठ धार्मिक कीर्तन के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्ग के लगभग 500 स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई का निशुल्क कार्य भी किया जाता है मंदिर में प्रत्येक रविवार तथा प्रत्येक दोज तिथि को दूर-दूर से भक्तजन आते हैं तथा रोज सुबह शाम मंदिर में आरती की जाती है। मंदिर के सामने सुभाष पुत्र बाबूराम मुर्गा बकरा बनाने का कार्य करता है तथा पूर्व में मंदिर पदाधिकारीयों व भक्तजनों द्वारा जिला अधिकारी एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मेरठ के यहां शिकायत किए जाने पर पुलिस द्वारा उसके नॉनवेज बनाने का कार्य बंद करवा दिया गया।
जिससे सुभाष एवं उसका भाई विजेंद्र उर्फ बडडल पुत्र बाबूराम, गुड्डू व राधे श्याम पुत्र नामालूम आशीष पुत्र राजेश, अंकुर पुत्र बालक राम मंदिर अधिकारियों मंदिर के महंत रवि कुमार एवं मंदिर ट्रस्ट से ईर्ष्या व दुश्मनी रखते हुए मंदिर में आने जाने वाले भक्तजनों वह मंदिर ट्रस्ट में पढ़ाने वाली महिला अध्यापकों के साथ बदतमीजी वह छेड़छाड़ करके व उन पर अश्लील टिप्पणियां करते हैं तथा सुभाष पुत्र बाबूराम दोबारा मंदिर के समक्ष मांसाहारी भोजन बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है। मंदिर के महंत पुजारी रवि कुमार एवं भक्तजनों व मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारीयों द्वारा जब उनसे इस संबंध में शिकायत की गई तो उन लोगों द्वारा मंदिर के महंत व पदाधिकारीयों को व सेवादारों को जान से मारने की धमकी दी तथा उन्होंने कहा कि हम नहीं बदलेंगे। अब तुम्हें ही यह मंदिर बंद करना होगा व कालिया गढी मोहल्ला हरिजनों का मोहल्ला है तथा हम शुरुआत से ही मीट मांस का धंधा करते हैं। इस संदर्भ में मंदिर समिति के लोगों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।