मेरठ 09 अक्टूबर (प्र)। किठौर के मुंडाली गांव में सोमवार को बिना अनुमति जुलूस निकालने और पुलिस के साथ अभद्रता व पथराव करने के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसमें एक युवक गाजियाबाद का भी है। जो सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में मेरठ आया था। यहां से जुलूस में शामिल हो गया। तलवार और लाठी-डंडे लेकर जुलूस निकालने और धार्मिक व देश विरोधी नारेबाजी करने पर पुलिस ने 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दरअसल किठौर के मुंडाली में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हसीन नामक युवक की अगुवाई में जुलूस निकाला। जुलूस कस्बे की तमाम गलियों से गुजरा। जुलूस में बच्चों, किशोरों को आगे किया गया। हजारों की संख्या में युवक सड़कों पर उतरे। उनके हाथों में लाठी, डंडे थे। बिना अनुमति यह जुलूस निकाला जा रहा था। ये लोग धार्मिक भावनाएं आहत करने और देश विरोधी नारे लगा रहे थे। इससे गांव में दूसरे समुदाय के लोगों में दहशत फैल गई थी। घरों के दरवाजे बंद हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को रोका। जुलूस निकालने की अनुमति का लेटर मांगा। तब जुलूस निकाल रहे युवकों ने हंगामा कर दिया।
पुलिस ने रोका तो उसके साथ अभद्रता की और पथराव कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनीराम सिंह की ओर से गैरकानूनी सभा करने, देश विरोधी और भड़काऊ नारेबाजी, जानलेवा हमले की धाराओं और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूरा जुलूस यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में निकाला गया था।
इस पूरे मामले में पुलिस ने 180 लोगों पर मुकदमा लिखा है। इसमें से 15 अरेस्ट हो चुके हैं। नवाजिश, जुबैर, जफरू, इरफान, शहजाद, नदीम, सहाने आलम, सरफाज, चांद, आलमगीर, मोहम्मद फैसल, शहजाद, रवीस, जीशान, सलमान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।